देश

गाय-बछड़े की धूमधाम से हुई शादी, बैंड-बाजा और बाराती भी हुए शामिल


मथुरा । मथुरा में अनोखी शादी (Unique wedding in Mathura) का आयोजन किया गया। इस शादी में बैंड-बाजा भी था और बाराती भी शामिल हुए। शादी में दहेज (Dowry) भी दिया गया। साथ ही पंडाल भी सजाया गया। इस शादी में दूल्हा-दुलहन लड़के-लड़की नहीं बल्कि गाय (Cow) और बछड़ा (Calf) थे।


मथुरा के राया कस्बे के पास स्थित गांव थना में हुई इस शादी में बछड़े को सेहरा बांधा गया तो बारातियों ने भी जमकर बैंड की धुन पर ठुमके लगाए। इस अनोखी शादी को देखने के लिए सड़क पर भीड़ जुट गई। अलीगढ़ के किला बेसवा गांव निवासी उदयभान सिंह बछड़े की बारात लेकर कस्बा राया के गांव थाना अमरसिंह पहुंचे। यहां गाय और बछड़े का विवाह संपन्न हुआ।

बारात मांट रोड नीमगांव तिराहे से गांव थना अमरसिंह के रहने वाले बच्चू सिंह फौजी के घर पहुंची। इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव में गाय और बछड़े की शादी की सभी रस्में कराई गईं। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भी कन्यादान किया। वधू पक्ष की ओर से बच्चू सिंह ने बताया कि 33 करोड़ देवी-देवता गाय के अंदर वास करते हैं। हम लोग इस धरती पर हैं। नंदी बाबा और मइया की शादी का आयोजन किया है।

Share:

Next Post

कांग्रेस में लौटने पर पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला बोले- बिना किसी शर्त वापसी को तैयार

Thu Feb 4 , 2021
गांधीनगर । गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला (shankar singh vaghela) ने बुधवार को कहा कि वह बिना किसी शर्त अपनी पुरानी पार्टी में लौटना चाहते हैं। करीब साढ़े तीन साल पहले उन्होंने कांग्रेस (Congress) छोड़ दी थी। हालांकि पार्टी की तरफ से इस कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। कांग्रेस में लौटने की इच्छा […]