img-fluid

WTC अंक तालिका में बांग्लादेश ने भारत को पछाड़ा, पाकिस्तान की टीम टॉप पर

December 02, 2023

नई दिल्ली। सिलहट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को पराजित करते हुए बांग्लादेश ने एक बड़ा उलटफेर कर दिया है। बांग्लादेश ने टेस्ट जीवन में कीवी टीम को दूसरी बार पराजित कर दिया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश आगे है। इससे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन की तालिका में बड़ा फर्क आया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में बांग्लादेश की टीम ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए भारतीय टीम को पीछे छोड़ दिया है। पहले सीजन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली कीवी टीम तालिका में आठवें स्थान पर है। उनको सिलहट में 150 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।



भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर एक टेस्ट मैच में जीत दर्ज करते हुए तालिका में दूसरे स्थान पर थी। अब बांग्लादेश ने दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और भारतीय टीम नम्बर तीन पर चली गई है। अहम बात यह है कि पाकिस्तान की टीम टॉप पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश शत प्रतिशत के कारण टॉप दो में हैं।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में एक मैच ड्रॉ खेला था और एक में जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 66।67 है। इस वजह से तालिका में नम्बर तीन पर है। श्रीलंका में पाकिस्तान ने दोनों टेस्ट जीते थे, उनका जीत प्रतिशत 100 है और तालिका में पहला स्थान है।

भारत के बाद चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम और पांचवें नम्बर पर वेस्टइंडीज की टीम है। छठे स्थान पर इंग्लैंड और सातवें नम्बर पर श्रीलंका की टीम है। न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भी सातवें नम्बर पर हैं। इन टीमों को अभी तक जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है। दक्षिण अफ्रीका ने इस सीजन में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है।

Share:

  • सिविल जज परीक्षा: अब ओबीसी के उम्मीदवारों को भी एससी-एसटी के समान न्यूनतम पात्रता अंक में छूट मिलेगी, हाई कोर्ट के निर्देश

    Sat Dec 2 , 2023
    जबलपुर। सिविल जज परीक्षा (civil judge exam) को लेकर हाईकोर्ट (High Court) की मुख्य पीठ ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है। इसके तहत अब ओबीसी (OBC) वर्ग के सभी उम्मीदवारों को भी एससी-एसटी (SC-ST)वर्ग के समान न्यूनतम पात्रता अंक में छूट देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही अब सिविल जज की प्रारंभिक और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved