विदेश

Bangladesh: रेत से लदे जहाज से टकराई नाव, तीन बच्चों समेत 8 लोगों की मौत

ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) में पद्मा नदी (Padma River) में एक नाव (Boat collides) रेत लदे जहाज (sand laden ship) से टकराने के बाद डूब गई। हादसे में तीन बच्चों (including three children) समेत आठ लोगों की मौत (Eight people died) हो गई। नाव पर 46 लोग सवार थे। लोउहाजंग दमकल केंद्र के अधिकारी कैस अहमद ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मुंशीगंज जिले में हुआ।

पिकनिक मनाने गए थे लोग
जानकारी के मुताबिक, यात्री नाव पर दिन भर के लिए पिकनिक मनाने गए थे। पिकनिक से वापस लौटने के दौरान यह हादसा हुआ। यात्रियों में से अधिकतर लोग तैरकर तट पर आ गए।


आठ लोगों के शव बरामद
स्थानीय मीडिया ने अहमद के हवाले से बताया कि अब तक आठ लोगों के शव बरामद हुए हैं, जिसमें से चार को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। एक बच्चे समेत दो शव नदी के किनारे पर पाया गया है। खराब मौसम और नदी में तेज बहाव के कारण बचाव अभियान में परेशानी आ रही थी। इस वजह देर रात रेस्क्यू अभियान को रोकना पड़ा।

लोगों की पहचान अभी तक नहीं हुई
इस बीच दमकल विभाग और नागरिक सुरक्षा ने रविवार सुबह लापता लोगों के लिए बचाव अभियान फिर से शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। इनमें तीन बच्चे, दो महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।

Share:

Next Post

राहुल गांधी को राहत के बाद भाजपा-कांग्रेस की निगाहें अमेठी और रायबरेली सीटों पर, बना रहे रणनीति

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । ‘मोदी सरनेम’ मामले (Modi surname case) में सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने के बाद नजरें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद (Parliament) में वापसी पर हैं। हालांकि, अब तक तय नहीं हो सका है वह दोबारा सदन में कब तक नजर आएंगे। इसी बीच राजनीतिक गलियारों में उनकी […]