ढाका। बांगलादेश की मशहूर एक्ट्रेस नुसरत फारिया (Nusrat Faria) को ढाका एयरपोर्ट से एक मर्डर मामले में गिरफ्तार किया गया है। फारिया बड़े पर्दे पर बांगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) का किरदार निभा चुकी हैं। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने (Incite violence) और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है। फारिया को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वो एयरपोर्ट पर थाईलैंड जाने की तैयारी कर रही थीं।
एक्ट्रेस पर क्या लगे आरोप
ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक्ट्रेस की गिरफ्तारी हुई। फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है।
पहले से जारी था गरिफ्तारी वारेंट
पिछले साल जुलाई में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़की हिंसा के संबंध में फारिया के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। पिछले साल बांगलादेश में भड़की हिंसा के चलते पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें देश छोड़ना पड़ा था।
फारिया पर आरोप है कि उन्होंने शेख हसीना के समर्थकों द्वारा चलाए गए जवाबी आंदोलनों को वित्तीय सहयोग दिया था। बड्डा जोन के सहायक पुलिस आयुक्त शफीकुल इस्लाम ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि फारिया को पहले वतारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, और फिर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) को सौंप दिया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved