देश व्‍यापार

बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली (New Delhi)। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) (Bank of Baroda – BoB) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (First quarter of the current financial year 2023-24) (अप्रैल-जून) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा (bank profit) सालाना आधार पर 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये (88 percent increase to Rs 4,070 crore) रहा।


बीओबी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून में उसका मुनाफा 88 फीसदी बढ़कर 4,070 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने बताया कि उसके बेहतर प्रदर्शन में ब्याज से अच्छी आय का विशेष योगदान रहा है। इस दौरान बीओबी की शुद्ध ब्याज आय 24.4 फीसदी बढ़कर 10,997 करोड़ रुपये हो गई। इसके अलावा बैंक की गैर-ब्याज आय में 2.8 गुना वृद्धि हुई है।

बैंक के मुताबिक इस दौरान अग्रिमों में 18 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.25 फीसदी बढ़कर 3.27 फीसदी हो गया। इस दौरान बैंक का अग्रिम पर प्रतिफल सालाना आधार पर 6.58 फीसदी से बढ़कर 8.40 फीसदी हो गया। जून तिमाही में बैंक का सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति 2.75 फीसदी घटकर 3.51 फीसदी हो गया। इसके अलावा बैंक का शुद्ध एनपीए 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 0.78 फीसदी पर आ गया है।

Share:

Next Post

मप्रः जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म, डॉ. अरुणा कुमार को हटाया

Sun Aug 6 , 2023
भोपाल (Bhopal)। गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) (Gandhi Medical College -GMC) के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में छह दिन तक हजारों मरीज और उनके परिजन इलाज के लिए भटकते रहे। अंतत: जब जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Junior Doctors Association) (जूडॉ) के पदाधिकारियों ने प्रदेश भर के सीनियर रेसीडेंट के साथ मिलकर दबाव बनाया तो चिकित्सा शिक्षा मंत्री […]