देश व्‍यापार

दिसंबर महीने में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, ये है छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली । दिसंबर (December) की शुरुआत होने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साल के आखिरी महीने दिसंबर, 2021 के लिए बैंकों की छुट्टियों (bank holidays) की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसे में जरूरी काम के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। क्योंकि, दिसंबर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे।

आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक 12 दिन की छुट्टियों में चार रविवार है, जबकि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही दिसंबर में क्रिसमस के अवसर पर पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहती है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में भी त्योहारों के अनुसार छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। दिसंबर, 2021 में छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस प्रकार है।


–3 दिसंबर को पणजी में फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर पर बैंक बंद रहेंगे।

–5 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेगा।

–11 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक में छुट्टी रहेगी।

–12 दिसंबर को रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम नहीं होगा।

–18 दिसंबर को यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।

–19 दिसंबर को रविवार को साप्ताहिक अवकाश पर बैंक में काम नहीं होगा।

–24 दिसंबर को क्रिसमस पर आइजोल में छुट्टी रहने से बैंक बंद रहेंगे।

–25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बेंग्लुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

–26 दिसंबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

–27 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।

–30 दिसंबर को यू कियांग नॉन्गबाह पर शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।

–31 दिसंबर को न्यू ईयर्स इवनिंग पर आइजोल में बैंक में कामकाज नहीं होगा।

Share:

Next Post

सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए 42 नेता, AAP का वॉकआउट; इन मुद्दों पर चर्चा की मांग

Sun Nov 28 , 2021
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) से पहले सरकार की ओर से रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में ज्यादातर विपक्षी दलों ने पेगासस जासूसी विवाद, महंगाई, किसानों के मुद्दे, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी (MSP) को लेकर कानून बनाए जाने, बेरोजगारी, लद्दाख में चीन के अतिक्रमण सहित कुछ अन्य मुद्दों पर […]