नई दिल्ली। अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit card.) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए नए नियमों को जानना और समझना जरूरी है। एसबीआई (SBI) और एचडीएफसी (HDFC) समेत अन्य प्रमुख बैंकों (Banks) ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव (Rules Change From 1 July) किया है, जो जुलाई और अगस्त में अलग-अलग डेट से लागू होंगे। सबसे अहम क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाले एक करोड़ रुपये के हवाई यात्रा दुर्घटना बीमा कवरेज (Air travel accident insurance coverage) को हटाया जा रहा है।
नए नियमों के तहत बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने वाली सुविधाओं में कटौती की है। इसके साथ ही, कई तरह की फीस में बढ़ोतरी की है या फिर क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर नया चार्ज जोड़ दिया है। रिवार्ड प्वाइंट से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया है और एक सीमा के बाद खर्च करने पर शुल्क लगाने का प्रावधान किया गया है। नए नियमों के तहत क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा।
एचडीएफसी के नए नियम 1 जुलाई से
– कंज्यूमर कार्ड से 50 हजार से अधिक का खर्च करने पर एक प्रतिशत शुल्क लगेगा।
– बिजनेस कार्ड से 75 हजार से अधिक का मासिक खर्च करने पर एक प्रतिशत शुल्क लगेगा।
– रिवार्ड पॉइंट की सीमा भी निर्धारित कर दी गई है।
– पेटीएम, मोबिक्विक, फ्रीचार्ज, ओला मनी जैसे थर्ड-पार्टी वॉलेट में 10,000 रुपये से अधिक मासिक लोडिंग पर एक फीसदी शुल्क लगेगा, जो अधिकतम 4999 तक होगा।
– ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग पर अब एक फीसदी फीस लगाई जाएगी।
– ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गेम खेलने पर 10 हजार रुपये प्रति महीने से अधिक खर्च करने पर एक प्रतिशत शुल्क लगेगा।
– वॉलेट लोडिंग पर भी एक फीसदी शुल्क लगेगा।
एसबीआई पर मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा बंद, 15 जुलाई से नए नियम
– एसबीआई द्वारा एलीट, माइल्स एलीट, माइल्स प्राइम जैसे प्रीमियम क्रेडिट कार्डों पर दिया जाने वाला एक करोड़ का मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा बंद होगा।
– प्राइम व पल्स क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को मिलने वाला 50 लाख का बीमा कवरेज भी बंद होगा।
– न्यूनतम देय राशि की गणना में भी बदलाव किया गया है।
– अब बिल में जीएसटी, ईएमआई, फीस, फाइनेंस चार्ज, ओवर लिमिट राशि समेत बाकी बकाया राशि का 2 फीसदी भी शामिल होगा।
– पेमेंट का क्रम भी बदला जाएगा। 15 जुलाई से भुगतान पर जीएसटी, ईएमआई, शुल्क, फाइनेंस चार्ज, बैलेंस ट्रांसफर, रिटेल खर्च और कैश एडवांस के क्रम में लागू होगा।
इन कार्डों पर भी 11 अगस्त से बंद होगा दुर्घटना बीमा
यूको बैंक एसबीआई कार्ड इलीट, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई कार्ड इलीट, पीएसबी एसबीआई कार्ड इलीट, केवीबी एसबीआई कार्ड इलीट, केवीबी एसबीआई सिग्नेचर कार्ड और इलाहाबाद बैंक एसबीआई कार्ड इलीट कार्ड पर एक करोड़ और पांच लाख रुपये का हवाई दुर्घटना बीमा 11 अगस्त से होगा बंद।
बाकी बैंक जल्द करेंगे नियमों में बदलाव
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एचडीएफसी द्वारा क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए जाने का असर अन्य बैंकों पर भी देखने को मिलेगा। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बाकी बैंक भी जल्द ही क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करके कुछ सुविधाओं को हटाएंगे तो वहीं अतिरिक्त शुल्क लगाने का भी प्रावधान कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved