मध्‍यप्रदेश

MP के इस जिले में रविवार को भी खुले रहे बैंक, जानिए वजह

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) में रविवार के दिन भी बैंक खुला (bank open on sunday) रहा. सभी बैंकों में आज रविवार को कर्मचारी मौजूद (employees present) रहें और पूरे दिन लोगों का काम काज होता रहा. बता दें कि रतलाम कलेक्टर (Ratlam Collector) ने रविवार को सभी बैंक खोलने के निर्देश दिये थे. लेकिन यह बैंक आम लोगों के लिए नहीं खुला था. बैंक में सिर्फ ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna Yojana) से संबंधित कामकाज होता रहा.

आपको बता दें कि रतलाम कलेक्टर ने रविवार को जिले के सभी बैंक खुली रखने के निर्देश दिये हैं. लेकिन यह बैंक सिर्फ लाडली बहना योजना से संबंधित कार्यो के लिए खुली रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा अन्य कार्य के लिये बैंकों में अवकाश है. लाडली बहना योजना में 10 जून को महिलाओं के खाते में 1000 रुपये राशि आने वाली है. ऐसे योजना में आवेदन कर चुकी महिलाओं के आधार से खाता लिंक करने और डीबीटी (Direct Benefit Transfer) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर को एक्टिव करने के लिए रविवार के दिन विशेष रूप से बैंक को आज खुला रखा गया है. जिससे जिन भी हितग्राही महिलाओं को डीबीटी और आधार लिंक सम्बन्धित कार्य करवाना है वह किये जा सके और 10 जून को किसी तरह की परेशानी का सामना लाडली बहना योजना हितग्राही को न करना पड़े.


गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार रतलाम जिले में रविवार यानी 4 जून मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से संबंधित कार्य के लिए विशेष रूप से बैंक खोलने के निर्देश दिए गए. ऐसे में आज बैंक में सिर्फ लाडली बहना योजना से संबंधित कार्य ही हो रहा है. बाकी आम लोगों के पैसा जमा निकासी के लिए बैंक का अवकाश है. जिन महिलाओं के बैंक खाते डीबीटी इनेबल नहीं है उन्हें आधार डीबीटी इनेबल कर पुनः आधार से लिंक किया जाएगा.

Share:

Next Post

WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ बाहर

Sun Jun 4 , 2023
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को बड़ा झटका लग गया है। जोश हेजलवुड महामुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह माइकल नेसर (Michael Neser) को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के द ओवल में 7 जून से भारत-ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच मुकाबला […]