देश व्‍यापार

14 से 17 अप्रैल तक इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, देखें Bank Holidays: की लिस्ट

नई दिल्ली। इस हफ्ते अगर आपका भी बैंक (Bank) जाने का प्लान (Plan) है या फिर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो आपको बता दें कि इस हफ्ते लगातार 4 दिन (4 days in a row this week) बैंकों में कामकाज (Bank Holidays) नहीं होगा. तो आप बैंक जाने का प्लान बनाने से पहले हमेशा छुट्टियों की लिस्ट चेक करके जाएं, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो. आपको बता दें ये छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग शहरों में है।

जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें इस हफ्ते 14, 15, 16 और 17 अप्रैल को बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों की लिस्ट में रविवार की छुट्टी भी शामिल है. 14, 15, 16 अप्रैल को सिर्फ कुछ ही शहरों के बैंकों में छुट्टी होगी. तो आप इस लिस्ट में अपने शहर का नाम चेक कर लें।


RBI जारी करता है लिस्ट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है. आरबीआई साल के शुरुआत में ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है, जिससे कर्मचारियों और ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

जानिए कब-कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)

14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू उत्सव की वजह से शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू की वजह से जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल – बोहाग बिहू को गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
17 अप्रैल – रविवार साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंक बंद रहेंगे

कुल 15 दिन की थी छुट्टी
आपको बता दें अप्रैल के पूरे महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद है, जिसमें से कुछ छुट्टियां निकल गई हैं और कुछ छुट्टियां आने वाले हफ्ते में होगीं. आपको बता दें कि हर राज्य में हॉलिडे की लिस्ट अलग-अलग रहती है. हर राज्य में अवकाश की लिस्ट उस राज्य के त्योहारों के अनुसार तय की जाती है।

Share:

Next Post

AIMIM के मुस्लिम नेता ने दी हिंदू धर्म अपनाने की धमकी, कहा- CM योगी पर पूरा भरोसा

Mon Apr 11 , 2022
मुरादाबाद । मुरादाबाद (Moradabad) में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद (Mohammad Ruved) और उनकी पत्नी ने घर में संपत्ति विवाद से परेशान होकर धर्म परिवर्तन (Religion change) कर हिंदू बनने की धमकी दी और कहा कि उन्हें योगी जी पर पूरा भरोसा है. उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी […]