बड़ी खबर

कोरोना की तीसरी लहर के बीच हो रहा बप्पा का आगमन, इन 4 बातों का रखें ख्‍याल

 पूरे देश में 10 सितंबर यानि आज बप्पा की स्‍थापना होगी, लोग खुशी-खुशी और पूरे विधि-विधान के साथ अपने-अपने घरों में, पंडालों में, मंदिरों में भगवान गणेश (God Ganesh) की प्रतिमा को स्थापित करेंगे। लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि कोरोना वायरस(Corona Virus) के आने के बाद से ही हमारे त्योहार मनाने के तरीकों में बदलाव आया है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर (corona 1st and 2nd Wave)में हमने इस महामारी (Pandemic)से मची तबाही को देखा है। दुनियाभर में कही पूरे के पूरे परिवारों एक झटके में खत्‍म हो गए है या किसी ने अपने खास को पलक झपकते ही खो दिया है।

केन्‍द्र सरकार और राज्‍यों की सरकारों ने इससे लड़ने वैक्‍सीनेशन का कार्यक्रम (vaccination program) तेज कर दिया है। वैक्‍सीन ले चुके व्‍यक्ति ये ना भूलें कि उन्‍हें कोरोना वायरल अटैक नहीं करेगा। वैश्विक स्‍तर पर कई रिपोर्ट आ चुकी है कि कोरोना वायरल अपने रूप बदलकर मानव जाति पर हमला कर रहा है। अब कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) आने की खबरें भी आनी शुरू हो गई है। आज भी हमें वैश्विक स्‍तर पर जारी कोरोना गाइडलाइन(corona guideline) का पालन करना अनिवार्य है ताकि हम अपना जीवन बचाने के साथ दूसरी की जिंदगी भी सुरक्षित कर पाए। इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखकर ही गणेश चतुर्थी के इस त्योहार को मनाना है। तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना है।

बिना मास्क के बाहर ना जाएं
गणेश चतुर्थी के मौके पर लोग गणपति की प्रतिमा लेने जाते हैं, बाजार में खरीदारी करने जाते हैं, मूर्ति विसर्जन को जाते हैं। आपको इस दौरान ध्यान देना है कि एक अच्छा मास्क आपको पहनकर रखना है। मास्क को लेकर लापरवाही नहीं करनी है, क्योंकि ऐसा करना आपको और आपके परिवार के लोगों को महंगा पड़ सकता है। इसलिए मास्क जरूर पहनकर रखें।

भीड़ से दूरी बनाकर रखें
इस त्योहार के मौके पर आपको भीड़ से दूर रहने की भी कोशिश करनी है। लोग बप्पा के पंडालों में जाते हैं, आरती में शामिल होते हैं, बाजारों में भीड़-भाड़ रहती है। आपको ऐसी जगहों से दूर रहना चाहिए। सामाजिक दूरी बनाकर आप खुद को और दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं। त्योहार मनाए, लेकिन एक उचित दूरी के साथ।



बच्चों का रखना होगा खास ध्‍यान
विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं और इसको बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में आपको त्योहार के मौके पर अपने बच्चों का खास ध्यान रखना है। उन्हें अपने साथ बाजार न ले जाएं, पंडालों से बच्चों को दूर रखें, उनको बताएं कि क्यों उनका घर में रहना जरूरी है, मास्क पहनाएं और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।

वैक्सीन जरूर लगवाएं
कोरोना वायरस के गंभीर परिणामों को हम सबने देखा है। इससे खुद और समाज को बचाने कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाए। साथ ही टीके के बाद भी कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करें।

Share:

Next Post

Ultraviolette लेकर आ रही दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Fri Sep 10 , 2021
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड (Ultraviolette) अगले तीन से पांच साल के दौरान अपने कारोबार के विस्तार के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी इस निवेश के जरिए नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी और उत्पाद विकास करेगी। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी Ultraviolette ने घोषणा की है कि वह बैंगलोर […]