• img-fluid

    ब्रिटिश सरकारी की आलोचना पर BBC ने खेल विशेषज्ञ को निकाला, भारत ने पूछा- ये कैसी पत्रकारिता?

  • March 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। ब्रिटिश सरकार की नीतियों (british government policies) की सोशल मीडिया पर आलोचना करने पर बीबीसी (BCC) ने अपने फुटबॉल शो (football show) से खेल के जाने-माने विशेषज्ञ गैरी लिनेकर (Sports expert Gary Lineker) को निकाल दिया। ब्रिटेन में वन्य जीवों के खात्मे के कारण बता रहे वन्य जीव विशेषज्ञ सर डेविड एटनबरो (wildlife expert Sir David Attenborough) की एक डॉक्यूमेंट्री के एपिसोड का प्रसारण ही रुकवा दिया। इसे ‘दिलचस्प’ बताते हुए भारत के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बीबीसी से पूछा कि वह यह कैसी पत्रकारिता कर रहा है?

    अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘बीबीसी निष्पक्ष व स्वतंत्र पत्रकारिता के ऊंचे दावे करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लिखने पर अपने प्रमुख खेल एंकर को बर्खास्त कर देता है। फर्जी कथानक गढ़ना व नैतिकता भरी पत्रकारिता यह परस्पर विरोधी बातें हैं। जो लोग मनगढ़ंत बातों से द्वेषपूर्ण प्रोपेगेंडा फैलाते हैं, उनसे पत्रकारिता की स्वतंत्रता के लिए खड़े होने की नैतिकता या साहस की अपेक्षा नहीं की जा सकती।


    उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर को प्रमुख फुटबॉल शो ‘मैच ऑफ द डे’ के प्रस्तुतकर्ता व पूर्व अंग्रेज फुटबॉलर गैरी लिनेकर को शो प्रस्तुत करने से रोक दिया गया।

    कई प्रस्तुतकर्ताओं ने बीबीसी से जुड़ने से किया इनकार
    कई प्रस्तुतकर्ताओं ने घोषणा कर दी कि इन हालात में बीबीसी के लिए काम करना उनके लिए उचित नहीं होगा, उन्होंने लिनेकर की वापसी तक बीबीसी से जुड़ने से इनकार कर दिया। शनिवार रात बीबीसी ने सीमित कार्यक्रम प्रसारित करने की बात कहते हुए अपने स्टाफ व दर्शकों से माफी मांगी।

    दक्षिणपंथी नाराज न हों, इसलिए डॉक्यूमेंट्री का एपिसोड रोका :
    वहीं एक अन्य ट्वीट में अनुराग ठाकुर ने कहा, बीबीसी ने यह एपिसोड महज इसलिए रोका क्योंकि इससे ब्रिटेन के दक्षिणपंथी नाराज हो सकते थे। एक दिन पहले ही बीबीसी ने सर डेविड एटनबोरो की ब्रिटिश वन्यजीवों पर बनी प्रमुख सीरीज ‘वाइल्ड आइल्स’ के एपिसोड का प्रसारण रोक दिया।

    Share:

    UP कांग्रेस को जल्द मिलेगा नया प्रभारी! प्रियंका गांधी को बड़ी भूमिका देने की तैयारी

    Sun Mar 12 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जगह उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस (Uttar Pradesh Congress) को नया प्रभारी मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसका फैसला प्रदेश कमेटी के गठन के बाद होने की संभावना है। अगले महीने होने वाले निकाय चुनाव को देखते हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved