बड़ी खबर

गर्मी की मार के लिए रहें तैयार! IMD ने जारी कर दिया है अलर्ट, 5 दिन में ही 5 डिग्री बढ़ जाएगा पारा

नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में फरवरी के महीने में ही गर्मी ​रिकॉर्ड तोड़ने लगी है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक गर्मी समय से पहले ही सितम ढाना शुरू कर देगी.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से गुरुवार (23 फरवरी) को मिली जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य भारत और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक बढ़ने का अनुमान है.

दिल्ली मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


राजधानी में 20 फरवरी को अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से नौ डिग्री ज्यादा था और 1969 के बाद से यह फरवरी का तीसरा सबसे गर्म दिन था. इसके अलावा गुजरात के भुज में भी 16 फरवरी को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

आईएमडी ने कहा कि दिन के इस उच्च तापमान से गेहूं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि फसल पकने के करीब आ रही है. पिछले साल मार्च में, 1901 के बाद से देश में सबसे गर्म, गर्मी के कारण गेहूं की पैदावार में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

जानकारी के अनुसार मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होने और 2 पहाड़ी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो हीटवेव की घोषणा होती है.

Share:

Next Post

उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है उमेश पाल हत्याकांड में

Sat Feb 25 , 2023
प्रयागराज । उमेश पाल हत्याकांड में (In the Umesh Pal Murder Case) यूपी की सियासत (The Politics of UP) गरमा गई है (Has Heated Up) । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से […]