बड़ी खबर

संसद जाने से पहले राहुल के सामने हुआ एक एक्सीडेंट, गाड़ी से उतरकर खुद पहुंच गए

नई दिल्ली: संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस सासंद राहुल गांधी बुधवार को संसद में लौट रहे हैं. इस दौरान उन्हें मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना है. इससे पहले राहुल गांधी जब अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से निकल रहे थे तो उसी दौरान वहां एक स्कूटी चालक का एक्सीडेंट हो गया. राहुल गांधी ने जब स्कूटी गिरी देखी तो वो खुद वहां पहुंच गए और चालक से मिलकर उसका हाल-चाल जाना.

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रत स्कूटर सवार व्यक्ति को मामूली चोट आई है. गाड़ी से उतरने के बाद राहुल गांधी खुद स्कूटी सवार व्यक्ति के पास पहुंचे और उनकी स्कूटी उठाई. जिसके बाद उन्होंने चालक का हाल भी पूछा. इस बीच वे कड़ी सुरक्षा के घेरे में दिखे. मुलाकात के बाद राहुल वापस गाड़ी में बैठकर संसद की ओर निकल गए.


सांसदी बहाल होने के बाद पहली बार संसद पहुंचे राहुल
सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने के बाद, उनकी संसदीय सदस्यता बहाल कर दी गई थी. सदस्यता बहाल होने के बाद यह पहला मौका है जब राहुल गांधी संसद में अपना भाषण दिया. इससे पहले मंगलवार को उनका संबोधन होना था लेकिन उनके भाषण के कुछ ही समय पहले उसे बदल दिया गया. जिसके बाद राहुल ने आज यानी 09 अगस्त को संसद में अपना दिया.

मणिपुर मामले पर सरकार की आलोचना
अपने संबोधन में उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस बीच संसद में भारी हंगामा और विरोध भी हुआ. राहुल गांधी ने मणिपुर और नूंह हिंसा में हुई हिंसा पर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो हुई हिंसा, जिस तरह लोगों की हत्या हुई, वो भारत माता की हत्या के समान है. राहुल ने आगे कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं. पहला अमित शाह और दूसरा अडानी जी.

Share:

Next Post

‘आस्था नहीं राजनीति’, कांग्रेस नेता कमलनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सियासा हंगामा

Wed Aug 9 , 2023
भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज कल अपने एक बयान के चलते चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब देश में पहले से ही 82 प्रतिशत हिंदू हैं उसे हिंदू राष्ट्र कहने की क्या जरूरत है. कमलनाथ ने यह बयान तब दिया जब उनसे बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री […]