नई दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अमेरिका में की गई टिप्पणियों पर देश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राहुल गांधी की आरक्षण वाली टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी को घेरा है.
शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘राहुल गांधी ने जो उनका राजनीतिक और पारिवारिक डीएनए है आरक्षण को लेकर, उसी को विदेशी धरती पर प्रकट करने का काम किया है. अंबेडकर के आरक्षण को खत्म करने वाली बात, राहुल गांधी ने और उनके परिवार ने की है. 1961 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि आरक्षण गलत है. उन्होंने कहा था कि ये लोगों को सेकेंड क्लास बनाता है.’
शहजाद ने कहा, ‘राजीव गांधी और इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन आयोग का और उसकी रिपोर्ट का विरोध किया था. राजीव गांधी ने तो ये कहा था कि जिनको आरक्षण मिलता है, वो बुद्धू होते हैं. जब यूपीए की सरकार आई तो कांग्रेस पार्टी ने दुर्भावना के साथ एससी-एसटी और औबीसी आरक्षण कैसे खत्म करके एक वोट बैंक को दिया जाए, इसकी भी साजिश रची. कर्नाटक में किया और अब बंगाल में भी ये हो रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आरक्षण खत्म कर दिया.’
पूनावाला बोले, ‘आज जब राहुल गांधी विदेशी धरती पर जाकर बोलते हैं कि आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा तो ये दिखाता है कि वो सिर्फ अपने परिवार और अपनी राजनीतिक पार्टी के चरित्र को दर्शा रहे हैं. भले ही वो अब लाख समझाने की कोशिश करें लेकिन एक बार जो तीर कमान से निकल जाता है, वो वापस नहीं लिया जा सकता. राहुल गांधी को बताना चाहिए कि अगर वो आरक्षण के सच में समर्थन में हैं तो उनकी साथी नेशनल कॉन्फ्रेंस बोलती है कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को लागू करेंगे, इसका मतलब ये है कि वाल्मीकि, गुर्जर और बकरवाल समुदाय को पीएम मोदी की वजह से जो आरक्षण मिला है, वो आरक्षण छीन लिया जाएगा और वोटबैंक में बांट दिया जाएगा. राहुल गांधी आकर इसका खंडन करें और उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ें.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved