बड़ी खबर

बंगाल : TMC MP अभिषेक की पत्नी के जवाबों से संतुष्ट नहीं CBI, दोबारा हो सकती है पूछताछ

कोलकाता । कोयला के गैरकानूनी कारोबार में संदिग्ध संलिप्तता के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में सांसद अभिषेक की पत्नी रूजीरा सहयोग नहीं कर रही हैं। सांसद अभिषेक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। उन्हें पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जा सकता है।


जानकारी मिली है कि मंगलवार को पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची सीबीआई की टीम को रूजीरा ने अधिकतर सवालों के जवाब नहीं दिए हैं। करीब डेढ़ घंटे तक हुई पूछताछ में रूजीरा ने सीबीआई के अधिकांश सवालों के जवाब में प्राय: एक ही बात कही है, “मुझे नहीं पता, नहीं जानती हूं।” सीबीआई ने उनका बयान रिकॉर्ड किया है। पूछताछ के पूरे सत्र के पहले आधे घंटे के दौरान उनसे साधारण सवाल पूछे गए। उसके बाद उनसे विदेशों में मौजूद उनके बैंक खाते और उसमें लेनदेन से संबंधित सवाल पूछे गए है, जिनमें से अधिकतर का जवाब उन्होंने नहीं दिया है। अधिकतर सवालों के जवाब में अभिषेक की पत्नी ने कहा है, “मैं नहीं जानती, इस बारे में मुझे कोई खबर नहीं है, इस संबंध में कुछ नहीं बोल पाऊंगी।” सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि उनके जवाब से अधिकारी खुश नहीं हैं और उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए नोटिस दिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई का नोटिस मिलने के बाद रूजीरा ने सीबीआई को पत्र लिखकर मंगलवार सुबह 11 बजे से 3 बजे तक पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने की जानकारी दी थी।

Share:

Next Post

सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है किशमिश, जानें स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

Tue Feb 23 , 2021
आज के इस आधुनिक समय में स्‍वस्‍थ्‍य रहना एक कठिन चुनौती जैसा हो गया है । स्वस्थ और फिट रहने के लिए रोजाना सीमित मात्रा में किशमिश (Raisins) का सेवन करना चाहिए। किशमिश (Raisins) का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना सीमित मात्रा में किशमिश (Raisins) का सेवन करने से कई बीमारियों […]