इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : भंवरकुआं इलाके में भीषण अग्निकांड, 4 घंटे बाद काबू में आई आग

कैफे में लगी आग ने तीन कोचिंग इंस्टीट्यूट को लिया चपेट में, किताब भी जलकर खाक
-आग से निकले धुए से आसपास की कॉलोनियों में कोहरे जैसा माहौल, आगजनी में किसी प्रकार की जनहानी नही
इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) में आज सुबह एक कैफे में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और पांच घंटे तक तांडव करते हुए तीन कोचिंग क्लास सहित एक किताब की दुकान को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानी नही। आग इतनी भीषण थी कि उससे निकलने धुएं से आसपास की कॉलोनियों में कोहरे जैसा माहौल हो गया।


बताया जा रहा है कि भंवरकुआं चौराहे से भोलाराम उस्ताद गेट तक जाने वाले रास्ते के बीच एक कैफे में पीछे की तरफ से धुआ उठा और देखते ही देखते आग के गोले निकलना शुरु हो गए। कैफे से  शुरु हुई आग ने पास की विष्णुगुप्त एकेडमी सहित दो अन्य कोचिंग क्लासों को भी चपेट में लिया है। पास में ही बी थ्री नामक बुक की दुकान थी, जिसमें भी आग लगा गई और किताबें जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए कई टैंकर पानी झोक दिया, तब जाकर आग की लपटे धीमी होने लगी। करीब 4 घंटे तक आग जलती रही। जिससे उठे धुएं ने पास की इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, शिवमपुरी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, और अहिल्यापुरी में कोहरे जैसा माहौल बना दिया। समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो पास में कई गर्ल्स होस्टल और होटल में भी आग फैल जाती। आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। उधर दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में समस्या नही हो इसके लिए भंवरकुआं से भोलाराम उस्ताद तक जाने वाले मार्ग पर ट्रेफिक रोक दिया गया। ट्रेफिक को विष्णुपुरी और बीआरटीएस वाले रोड में डायवर्ड किया गया।

Share:

Next Post

IPL 2022 : RCB ने बुलाया तो शादी टाल IPL खेलने आ गए थे रजत पाटीदार, पिता ने खोला राज

Fri May 27 , 2022
नई दिल्‍ली । IPL 2022 के एलिमिनेटर मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद हर जगह, हर किसी की जुबां पर सिर्फ एक ही नाम है, रजत पाटीदार! शायद ज्यादातर क्रिकेट फैंस (cricket fans) इससे पहले उन्हें कम ही जानते होंगे लेकिन पिछले एक दिन में हर किसी को पता चल चुका है कि […]