देश

भरतपुर में बेसहारा लोगों के लिए सहारा बना भीम दीवार, 4600 से ज्यादा गरीबों को मिली मदद

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर स्थित महारानी श्री जया महाविधालय (Maharani Shree Jaya College) के कुछ प्रोफेसरों द्वारा भीम दीवार के नाम से कार्यक्रम संचालित कर गरीब, असहाय, जरुरतमंदों, बेससहारा लोगों की सहायता कर रहे है. दो साल में करीब 4600 लोगों की मदद कर चुके हैं. राजनीति विज्ञान प्रो.अरविंद वर्मा ने बताया कि कोरोना काल के समय महाविधालय का अवकाश हो चुका था. उस समय घर की साफ सफाई कर रहा था. उस समय घर में अनुपयोगी सामान पर नजर पड़ी उसी वक्त मन में विचार आया कि इस अनुउपयोगी सामान को एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों सहायता की जा सकती है. उसी समय फोन के माध्यम से साथी प्रोफेसरों से बातचीत की तो उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहने व हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया.

अरविंद वर्मा ने बताया कि साथी प्रोफेसरों की मदद से भीम दीवार के नाम से भरतपुर जिले के कई स्थानों पर जाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिनमें गरीब, असहाय, जरूरतमंद, बेसहारा लोगों के लिए कपड़े, खाद्य सामग्री, बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री, महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरण किया है. जिले के सोगरिया मोहल्ला,किशन पुरा, विजय नगर,चौकीपुरा, डहरा, बर्रपुरा, बाल्मिकी बस्ती कुम्हेर गेट और बिजली घर, रैगर मोहल्ला, पापड़ी मोहल्ला,पटपरा मोहल्ला, ब्रज नगर करीब 18 जगह जाकर भीम दीवार के नाम से कार्यक्रम आयोजित कर 4600 लोगों की मदद की है.


वर्मा ने बताया कि कोरोना के समय में लोगों के रोजगार छिन गए थे. गरीब लोग आर्थिक स्थिति से जूझ रहे थे. लेकिन आर्थिक सहायता के लिए किसी से कह भी नहीं सकते. उसी समय कुछ लोगों के आर्थिक मदद के लिए फोन आए. उनके पास जाकर देखा तो वह एक- एक रुपए के लिए मोहताज थे. जरूरत मंद लोगों को 500-500 रुपए यानि करीब 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की. उन्होंने लोगों से कहा है कि आपके पास जो भी अनुपयोगी वस्तुएं है उनको हमे देकर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर सकते हैं. दीपावली पर्व को देखते हुए भीम दीवार द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़े, मिठाई, खाद्य सामग्री एवं आवश्यक सामान दिया जाएगा. हमारे दिए गए मोबाइल नंबरो 8824307961,97847 88829 पर संपर्क कर अनुपयोगी वस्तुएं दे सकते है.

Share:

Next Post

अब बेहद सस्ते दामों पर मिलेगा प्याज, सरकार ने उठाया ये ब‌ड़ा कदम

Thu Oct 20 , 2022
नई दिल्ली: प्याज (Onion) की कीमतों (Price) पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है. सरकार ने बफर स्टॉक से करीब 54,000 टन प्याज को खुले बाजार में बेचा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि प्याज की कीमतों को काबू […]