img-fluid

भोपाल: 90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज पर CM यादव का एक्शन, 8 इंजीनियर निलंबित, एजेंसी को किया ब्लैकलिस्ट

June 29, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में निर्माणाधीन ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) की डिज़ाइन में आई तकनीकी खामियों पर सरकार (Government) ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने इस मामले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (लो.नि.वि.) के आठ इंजीनियरों (8 engineers) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऐशबाग आरओबी के निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही और त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने इस पूरे प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ओवरब्रिज का निर्माण तकनीकी मानकों के विपरीत किया गया था.


क्या कार्रवाई हुई?
दो चीफ इंजीनियर (CE) समेत सात इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. एक रिटायर सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (SE) के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. आरओबी का गलत डिज़ाइन प्रस्तुत करने के चलते निर्माण एजेंसी और डिज़ाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है.

दरअसल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ऐशबाग स्टेडियम के पास बना रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) इन दिनों नकारात्मक चर्चा और आलोचनाओं का केंद्र बना हुआ है. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स (नेटिज़न्स) ने इसके असामान्य डिजाइन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

18 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया ब्रिज
करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए इस रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का मुख्य उद्देश्य महामाई का बाग, पुष्पा नगर और स्टेशन क्षेत्र को नए भोपाल से बेहतर ढंग से जोड़ना है, ताकि इन क्षेत्रों से वाहनों की आवाजाही को आसान और सुगम बनाया जा सके. इस पुल के निर्माण से यातायात दबाव को कम करने और लोगों को तेज़ व सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने की उम्मीद की गई थी.

पिछले सप्ताह लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पुल पर वाहनों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समाधान तलाशने हेतु एक समिति का गठन किया था. PWD मंत्री राकेश सिंह ने बताया था कि इस मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जमीन की उपलब्धता न होने के कारण इस तरह का असामान्य डिज़ाइन अपनाया गया.

मंत्री के अनुसार, दो मुख्य इंजीनियर वाली यह समिति रेलवे समेत सभी संबंधित पक्षों से बातचीत करेगी और उसके बाद सुधारात्मक कदमों पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह तय किया जाएगा कि पुल के मोड़ को कैसे अधिक सुगम और दुर्घटना रहित बनाया जा सकता है.

इस आरओबी के निर्माण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जमीन की कमी और पास में स्थित मेट्रो स्टेशन को देखते हुए उनके पास इस डिजाइन को अपनाने के अलावा कोई और व्यावहारिक विकल्प नहीं था.

Share:

  • एक्टिंग के मामले में पति को सलाह देती हैं कैटरीना लेकिन नहीं करती ये काम, विक्की का बड़ा खुलासा

    Sun Jun 29 , 2025
    डेस्क। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में बतौर एक्टर 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से शादी की है। ऐसे में उन्होंने अपनी एक्टिंग (Acting) और कैटरीना कैफ के बारे में कई बातें शेयर की हैं। विक्की कौशल ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved