भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

Corona से मौतों पर चुप रहने वाली Bhopal सांसद बंगाल को लेकर भड़कीं

  • प्रज्ञा ठाकुर ने ममता को बताया ताड़का

भोपाल। प्रदेश में कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की ऑक्सीजन (Oxygen) एवं जीवन रक्षक दवाओं की कमी से रोजाना सैकड़ों मौत हो रही हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) में ही पिछले एक पखवाड़े से कोरोना प्रॉटोकॉल (Corona Protocol) के तहत रोजाना 100 से ज्यादा शवों का अंतिम क्रियाकर्म किया जा रहा है। खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) मौन रही हैं, लेकिन बंगाल हिंसा (Bengal violence) को लेकर वे भड़क गईं। उन्होंने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) को मुमताज का लोकतंत्र बताते हुए हिंदुओं के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या, बलात्कार की घटनाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि अब टिट फॉर टैट करना ही होगा यानी जैसे को तैसा।Ó उन्होंने कहा कि अब लोगों को असम में शरण लेना पड़ रही है। इसके लिए एकमात्र उपाय राष्ट्रपति शासन और हृक्रष्ट ही है। संतों और वीरों की भूमि पर ताड़का का शासन हो गया। हालांकि उनकी पोस्ट के बाद लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरू हो गई है। किसी ने इसे कश्मीर बनने की शुरुआत बताया, तो किसी ने इसे भाजपा की हार की खीज बताया। लोगों ने इसके लिए भाजपा को भी
घेरा है।

Share:

Next Post

मानवता को राष्ट्रवाद से बड़ा मानते थे रवीन्द्रनाथ टैगोर

Thu May 6 , 2021
गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती (7 मई) पर विशेष   योगेश कुमार गोयल अपने 80 वर्षीय जीवनकाल में करीब एक हजार कविताएं, 8 उपन्यास, 8 कहानी संग्रह, 2200 से अधिक गीत तथा विभिन्न विषयों पर अनेक लेख लिखने वाले गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर एक कवि, उच्च कोटि के साहित्यकार, उपन्यासकार और नाटककार के अलावा संगीतप्रेमी, अच्छे चित्रकार […]