• img-fluid

    भोपाल : ट्रैफिक पुलिस ने की 3 हजार लोगों को जेल भेजने की तैयारी, 14 मई तक की दी मोहलत

  • May 12, 2022

    भोपाल । भोपाल (Bhopal) के 3 हजार लोगों को जेल (jail) भेजने की तैयारी है. ट्रैफिक पुलिस (traffic police) सबके खिलाफ सख्त कदम उठाने का मन बना चुकी है. ये वो लोग हैं जिन्होंने ट्रैफिक नियम तोड़ा और अब चालान (challan) भी जमा नहीं कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस एक आखिरी मौका और दे रही है. अगर अब भी चालान नहीं भरा तो फिर सबको जेल भेज दिया जाएगा.

    भोपाल में ऑन द स्पॉट चालान के लिए ट्रैफिक पुलिस अलग-अलग जगहों पर पॉइंट लगाकर तैनात रहती है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का चालान काटा जाता है. इस व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक पुलिस आई.टी.एम.एस और सिटी सर्विलांस के जरिये भी ई-चालान भेजती है. कुछ लोग ई चालान की राशि जमा करने थाने आते हैं. लेकिन अधिकांश लोग ऐसे हैं जिन्हें बार-बार नोटिस भेजने पर भी असर नहीं पड़ता. वो लापरवाह बने हुए हैं. ना ही कोई जवाब देते हैं और ना ही फाइन जमा करते हैं. हर व्यक्ति के घर जाना पुलिस के लिए भी संभव नहीं है. पुलिस नोटिस के जरिए ही उन्हें बार-बार सूचना देती है.


    14 तारीख आखिरी मौका
    पुलिस ने एक बार फिर ऐसे 3000 लापरवाह वाहन चालकों को नोटिस जारी कर आखरी मौका दिया है. यह वह लोग हैं जिन्होंने साल भर से ई चालान जमा नहीं किया है. आखिरी तारीख 14 मई है. इस दिन लगने वाली लोक अदालत में फाइन जमा कराना होगा. अन्यथा उसके बाद पुलिस उन्हें जेल भी भेज सकती है.

    ऑनलाइन सुविधा
    भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने और भी एक सुविधा और मौका दिया है. अगर लोग लोक अदालत में नहीं आ सकते हैं तो वो ऑनलाइन समन शुल्क जमा करा सकते हैं. इस संबंध में ट्रैफिक डीएसपी हंसराज ने कहा एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोग लोक अदालत में नहीं आ सकते. भीषण गर्मी है. इसलिए लोगों को ऑनलाइन समन शुल्क जमा करने की सुविधा दी गई है. 12 मई तक लोग https://echallan.mponline.gov.in पर ऑनलाइन समन शुल्क जमा कर यातायात थाना को इसकी जानकारी दे सकते हैं.

    Share:

    120 दिन का नियम बताकर नहीं दे रहे अनारक्षित टिकट

    Thu May 12 , 2022
    रेलवे ने कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट तो चालू किए, लेकिन नियमों का हवाला देकर रोका इंंदौर। रेलवे ने कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट देने की घोषणा की है, लेकिन 120 दिन के नियम का बताकर बाद में यह सुविधा शुरू की जाएगी। अभी कई यात्रियों को आरक्षित टिकट से ही जनरल कोच में यात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved