भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नरसिंहपुर में शक्कर-पेंच लिंक परियोजना का भूमिपूजन

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया गाडरवारा में 4825.01 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन, किया रोड शो
  • सीएम बोले… मध्यप्रदेश मेरा मंदिर, जनता भगवान और शिवराज पुजारी, 300 बिस्तर अस्पताल की दी सौगात

भोपाल। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शक्कर-पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन कर जनदर्शन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि आज कई बहनों ने मुझे राखी बांधी है, ये प्रेम के धागे है, ये विश्वास के धागे है, ये स्नेह और आत्मीयता के धागे है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। आज 4,434.02 करोड़ रुपए की लागत वाली शक्कर पेंच लिंक संयुक्त परियोजना का भूमिपूजन हुआ है। इससे नरसिंहपुर जिले के 197 गांव में, छिंदवाड़ा के 95 गांवों में तथा गाडरवारा के आसपास के 189 गांवों के खेतों में पानी पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो जनता की जिंदगी बदलने निकला हूं और जिंदगी को बदल के ही मानूंगा। मेरे मन में संकल्प पैदा हुआ कि बहन क्यों मजबूर हो, बहनों के पास इतना पैसा तो हो कि वह कुछ खरीद सके। बच्चे कहते है मामा-मामा तो बच्चों की मां मेरी बहन हुई, मेरे मन में विचार आया कि ऐसा कुछ किया जाए कि बहन आर्थिक रूप से सशक्त हो जाए। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है, इसमें रहने वाली जनता भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। सीएम ने कहा कि आज गाडरवारा आया हूं यहां कि जरूरत के मुताबिक 300 बिस्तरों का अस्पताल बनाया जाएगा। एक शासकीय हाई स्कूल का उन्नयन करने का काम किया जाएगा। यहां रोड बनाने की घोषणा करता हूं। आंगनवाड़ी सहायिका का मानदेय साढ़े 700 नहीं 1500 किया जाएगा। किसी को सड़क पर नहीं रहने दूंगा इसकी व्यवस्था मैं करूँगा।

1 हजार को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 करूंगा
एक दिन मैं रात में जागता रहा कि आखिर क्या करूं बहनों के लिए और फिर मैंने सोचा कि 1 हजार बहनों के खाते में डालेंगे, तो उनकी छोटी-मोटी समस्याएं हल हो जाएंगी। मेरी बहनों हर पात्र बहनों को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने का निर्णय लिया, ताकि हर बहन आर्थिक रूप से सशक्त हो। मैं सवा करोड़ बहनों का सौभाग्यशाली भैया हूं। 25 जुलाई से मैं उन बहनों के भी फॉर्म भरवा रहा हूं जो 21 साल की है, साथ ही किसान परिवार की उन बहनों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा, जिनके पास ट्रैक्टर है। बहनों मैं 1 हजार रुपए को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह करूं गा। बहनों आपको मजबूर नहीं मजबूत बनना है।


मां, बहन और बेटी के नाम पर खरीदी पर 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क
ये केवल पैसा नहीं है, पैसा सम्मान बढ़ाता है, ये रुपया नहीं है, ये मैंने बहनों का मान बढ़ाया है, आपका सम्मान बढ़ाया है, आपका आत्मसम्मान बढ़ाया है। मध्यप्रदेश में बेटी को मजबूर नहीं होने दूंगा, इसीलिए मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत बेटियों की शादी करवाऊंगा। बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। अगर बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहां से लाओगे। स्थानीय निकाय के चुनावों में हमने तय किया कि आधी सीटों पर केवल बहनें ही चुनाव लड़ेगी। हमने तय किया कि मकान, दुकान और खेत यदि मां, बहन और बेटी के नाम पर खरीदी जाती है तो उससे केवल 1 प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क लिया जाएगा।

कांग्रेस ने एक रुपए भी नहीं दिए
मेरा काम सिर्फ पैसे बांटना नहीं है मेरा संकल्प है कि बहनों की आदमनी कम से कम 10 हजार रूपए प्रतिमाह करवाऊंगा। जो छोटे टोल टैक्स है वहां बहनें टोल टैक्स वसूलेगी। मेरी लाड़ली बहनों, कांग्रेस ने कभी किसी के खाते में एक रुपए भी नहीं डाला और जब मैंने दे दिए, तो कह रहे हैं कि हम भी देंगे। मेरी बहनों कांग्रेस ने कभी ऐसी योजनाएं बनाई क्या? इन्होंने 1 रुपए भी कभी तुम्हें दिए क्या? कांग्रेस ने बैगा, भारिया और सहरिया जनजातीय की बहनों को जो हम 1 हजार रुपए प्रतिमाह देते थे उस योजना को बंद कर दी थी। संबल योजना इन्होंने बंद कर दी थी।

किसानों को जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा दिया
कांग्रेस और कमलनाथ ने बच्चों के लैपटॉप के पैसों डालने की योजना बंद कर दी थी। अब रेल से भी तीर्थ दर्शन होंगे और हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन होंगे। प्रियंका वाड्रा आज ग्वालियर आई और कह रही है 128 रुपए किसान की आमदनी है मेरी बहन यहां आकर झूठ क्यों बोल रही हो। आप कांग्रेस और प्रियंका से पूछो कि इन्होंने आपके लिए कोई योजना बनाई क्या? ये 18त्न ब्याज पर किसान भाईयों को कर्जा देते थे, मैंने जीरो परसेंट ब्याज पर कर्जा देने का काम किया। आज विकास की योजनाओं पर काम हो रहा है।

मेडिकल और इंजीनियरिंग की फीस मामा भरवाएगा
मोदी जी भगवान का वरदान है, जो दुनिया में देश का नाम और सम्मान बढ़ा रहे है। मध्यप्रदेश में हमने दारू के अहाते बंद करने का काम किया। मासूम बेटी की तरफ कोई गलत नियत से देखेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। जो बच्चे 12वीं में टॉपर है उन्हें ई-स्कूटी देने वाला हूं। मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस मम्मी-पापा नहीं मामा भरवाएगा। मेरे बहनों और भाईयों आपका सुख मेरा सुख है और आपका दु:ख मेरा दु:ख है। आपकी जिन्दगी बदल दी तो मेरी जिन्दगी बदल जाएगी, मेरा जीवन सफल हो जाएगा, यही भाजपा का संकल्प है।

Share:

Next Post

शहरों में आवासीय पट्टे देने 30 मई तक सर्वे, 20 जून से होगा वितरण

Sun Sep 10 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले प्रदेश के नगरीय निकायों में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से आवास बनाकर रह रहे व्यक्तियों को सर्वे करके आवासीय पट्टे दे दिए जाएंगे। इसके लिए नगरीय निकायों को सर्वे 30 मई तक पूरा करना होगा। एक जून को सर्वे सूची का […]