देश

भूपेश बघेल दामाद का कॉलेज बचाने में लगे – सिंधिया


भोपाल । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्येतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Bhupesh Baghel ) पर आरोप लगाया है कि बघेल अपने दामाद (Son-in-law) का निजी चिकित्सा महाविद्यालय (Medical college) बचाने (Saving) के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने (Buy from government funds) की कोशिश (Effort) में हैं।


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, भूपेश बघेल अपने दामाद का निजी महाविद्यालय बचाने के लिए उसे सरकारी कोष से खरीदने की कोशिश में हैं। प्रदेश की राशि का उपयोग अपने दामाद के लिए, वो भी एक ऐसा मेडिकल कॉलेज जिस पर धोखाधड़ी के आरोप मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए थे। कौन बिकाऊ है और कौन टिकाऊ, इसकी परिभाषा अब साफ है।
सिंधिया के इस ट्वीट पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने सिंधिया का ट्वीट टैग करते हुए जवाब दिया है, पूरा देश इस परिभाषा को अच्छी तरह से जानता है कि बिकाऊ कौन है-टिकाऊ कौन है, जिन्होंने पैसा लेकर, पद की डील कर एक चुनी हुई सरकार गिरायी वो बिकाऊ।

Share:

Next Post

PM मोदी से मिलकर CM ममता बोलीं- हमें जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन दें, मिला ये जवाब

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) सोमवार की शाम दिल्ली (Delhi) पहुंच गईं. दिल्ली में दीदी का दरबार सज गया है. CM ममता से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamalnath) ने मुलाकात की. कमलनाथ, ममता बनर्जी से मुलाकात करने साउथ एवेन्यू में उनके आवास पर […]