खेल

IPL 2021 के लिए फरवरी में लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, सबसे महंगी साबित होगी ये टीम

नई दिल्‍ली। आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्‍नई में होगी। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने बुधवार को आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। चेन्‍नई भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों की मेजबानी करेगा। दूसरा टेस्‍ट मैच 17 फरवरी को खत्‍म होगा और इसके अगले दिन ही आईपीएल का ऑक्‍शन होगा।


रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में ट्रांसफर) जारी रहेगा। टीमों से रिलीज किये गये खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स) और ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।

आईपीएल 2021 का ऑक्शन (IPL 2021 Auction) बेहद ही दिलचस्प होने वाला है क्योंकि लगभग सभी टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को ऑक्‍शन से पहले रिलीज कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने तो अपने कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को ही रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि उन पर कौन सी टीम दांव लगाती है। ग्लेन मैक्सवेल जैसे टी20 स्पेशलिस्ट भी टीम से रिलीज कर दिये गए हैं।


खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब के पर्स में सबसे ज्‍यादा पैसे बचे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कुल 35.70 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपरकिंग्स के पर्स में 22.90 करोड़, राजस्थान रॉयल्स के पर्स में 34.85 करोड़ रुपये, दिल्ली कैपिटल्स के पास 12.8 करोड़ रुपये, सनराइजर्स हैदराबाद के पास 12.8 करोड़ रुपये , किंग्स इलेवन पंजाब के पर्स में सबसे ज्यादा 53.2 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस के पास 15.35 करोड़ रुपये और कोलकाता के पर्स में 10.85 करोड़ रुपये बचे हैं।

Share:

Next Post

सर्दियों में शकरकंद सेवन के स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी फायदें

Wed Jan 27 , 2021
इस कड़ाके की ठंड में अगर आप सोच रही हैं कि बच्चे को क्या खिलाना चाहिए, तो उसे शकरकंद खिलाएं। यह स्वाद में मीठा है और पोषक तत्वों से भरपूर है। यह कार्बोहाइड्रेट और बीटा-कैरोटीन का अच्छा स्रोत है। बच्चों को ठोस आहार देने की शुरुआत करने के लिए भी यह बेहतरीन विकल्पों में से […]