बड़ी खबर

J&K में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी में आग लगने से 5 जवानों की मौत

पुंछ: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सेना के एक वाहन में आग लग गई, जिसमें 5 जवानों की मौत हो गई. ये हादसा भट्टा दूरियां इलाके में हुआ है. जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने से वाहन में आग लग गई. आग की चपेट में आने से कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां (fire engines) मौके पर पहुंच गईं.

आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाकों में दूर तक आग को देखा गया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मौके पर पुलिस दमकल कर्मी पहुंच चुके हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सेना ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस जगह पर आग लगी वो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है.


सेना ने बयान जारी कर कहा कि आज दोपहर 3 बजे भारतीय सेना का एक वाहन पुंछ जिले (Poonch District) में भीमबेर गली से सांगियोत की ओर बढ़ रहा था. तभी उसमें आग लग गई. इस दुखद घटना में भारतीय सेना के 5 जवानों की मौत हो गई. जवान 49RR के थे. जब मौसम खराब होता है, तभी आकाशीय बिजली गिरती है. आसमान में बादलों के बीच टकराव होता है.

इसी घर्षण से अचानक इलेक्टिक डिस्चार्ज होता है. ये तेजी से जमीन की तरफ आता है. इस दौरान तेज आवाज होती है और बिजली काफी चमक की तरह दिखाई देती है. आग लगने की घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहे है. उन्हें देखकर कहा जा सकता है कि आग काफी भयावह तरीके से लगी है. वाहन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया.

Share:

Next Post

रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा डीएलएफ को जमीन हस्तांतरण में नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ - हरियाणा सरकार

Thu Apr 20 , 2023
चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने हाईकोर्ट को सूचित किया कि (Informed the High Court that) रॉबर्ट वाड्रा की स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा (By Robert Vadra’s Skylight Hospitality) डीएलएफ को (To DLF) जमीन हस्तांतरण में (In Transfer of Land) नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ (No Violation of Rules) । गुरुग्राम पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता […]