देश मध्‍यप्रदेश

मुरैना में बड़ा हादसा, चंबल नदी में 17 श्रद्धालु बहे, 5 तैरकर बाहर निकले, 10 लापता

मुरैना: चम्बल नदी पार करते समय 17 श्रद्धालु पानी मे बह गए. इनमें से 5 लोग तैरकर बाहर निकल आये तथा 10 पानी मे डूब गए. गोताखोरों ने एक महिला का शव पानी से बाहर निकाल लिया है. घटना टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट की है. चंवल में डूबने वाले सभी श्रद्धालु शिवपुरी जिले के बताए गए है.

बताते है कि कुशवाह समाज के लोग शिवपुरी से पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोग पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे. श्रद्धालुओं में पुरुषों के साथ महिलाये भी शामिल थी.

आज शनिवार की सुबह श्रद्धालु मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट पर चम्बल नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे. बताते है कि इनमें से 7 लोग तैरकर नदी के दोनों घाटों पर पहुंच गए, वहीं 10 लोगों के पानी में डूबने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.


पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. और गोताखोरों की टीम बुलाकर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. दो घंटे की मेहनत के बाद गोताखोरों ने एक महिला का शव पानी से बाहर निकाल लिया है. डूबने वालों में महिला-पुरुष श्रद्धालु बताए गए है. उधर खबर लगते ही बीजेपी नेता कमल रावत भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पानी मे डूबे लोगों को बाहर निकालने के लिए अधिकारियों को रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए हैं.

Share:

Next Post

ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस में PM मोदी बोले- श्री अन्न ढाई करोड़ किसानों के लिए वरदान

Sat Mar 18 , 2023
नई द‍िल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि मोटा अनाज खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ खान-पान संबंधी आदतों से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मददगार साबित हो सकता है. उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से देश की खाद्य टोकरी में इन पोषक अनाजों की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम करने को कहा. […]