बड़ी खबर

पंजाब में AAP को बड़ा झटका, सांसद सुशील कुमार रिंकू BJP में हुए शामिल

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. पंजाब में आम आदमी पार्टी भी खुद को मजबूत करने के लिए लगी है. लेकिन इसी बीच पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. जालंधर से आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू आज बीजेपी में शामिल हो गयें हैं. इनके साथ-साथ जालंधर पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल भी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयें हैं.

आप के विधायक शीतल अंगुराल ने सुबह ही पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पंजाबी भाषा में लिखा था कि ”मैं आम आदमी पार्टी की सभी जिम्मेदारी से इस्तीफा देता हूं!” आपको बता दें, ये पंजाब से जालंधर पश्चिम विधानसभा से विधायक हैं. लोकसभा चुनाव के बीच आप पार्टी के लिए ये किसी बड़े झटके से कम नहीं है.


आपको बता दें पिछले साल जालंधर से कांग्रेस सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद ये सीट खाली हो गयी थी. इसपर उपचुनाव लड़ने के लिए रिंकू कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हो गए थे. हालांकि उस वक्त आप विधायक सुशील अंगुराल खुद को टिकट न दिए जाने से काफी नाराज थे. पार्टी ने उनकी नाराजगी को नजरअंदाज किया और रिंकू को इस सीट से मैदान में उतारा. रिंकू ने इस चुनाव में भारी अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार जीत की राह बहुत आसान नहीं होगी कहा जा रहा है कांग्रेस जालंधर सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को टिकट दे सकती है.

शीतल अंगुराल ने 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. पार्टी ने उन्हें जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार बनाया. विधानसभा चुनाव के दौरान तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ था. जिसमें अंगुराल ने रिंकू को हराकर जीत हासिल की. 2022 के विधानसभा चुनाव में शीतल अंगुराल को 39,213 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रिंकू को सिर्फ 34,960 वोट मिले. जबकि बीजेपी के मोहिंदर भगत 33,486 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Share:

Next Post

रतन टाटा की फेवरेट कंपनी को पीछे छोड़ मारुति बनी नंबर 1, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Wed Mar 27 , 2024
नई दिल्ली: रतन टाटा की फेवरेट कंपनी टाटा मोटर्स को मार्केट कैप में पीछे छोड़ मारुति सुजुकी इंडिया देश की नंबर एक कंपनी बन गई है. खास बात तो ये है कि मारुति 4 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ देश की पहली ऑटो लिस्टिंग कंपनी बनी है. कुछ हफ्तों पहले टाटा मोटर्स […]