इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बड़े बदलाव, शाजापुर की बड़ी बैठक में कई अहम फैसले

इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के मालवा प्रांत की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक शाजापुर (Shajapur) में संपन्न हो गई। बैठक में जो अहम फैसले लिए गए उसके मुताबिक -डॉ प्रकाश शास्त्री अगले 3 वर्ष के लिए पुनः मालवा प्रांत के संघ चालक होंगे। उन्हें निर्विरोध चुना गया है। डॉक्टर शास्त्री वर्तमान में भी प्रांत के संघचालक हैं। डॉ मुकेश मोढ जो अभी तक मालवा प्रांत के सह संपर्क प्रमुख की भूमिका में थे, अब इंदौर विभाग के संघ चालक होंगे। यह निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है।


इंदौर विभाग के वर्तमान संघ चालक शैलेंद्र महाजन को अब मालवा प्रांत का सह कुटुंब प्रबोधन प्रमुख बनाया गया है।विनय पिंगले जो अभी इंदौर विभाग के संपर्क प्रमुख का दायित्व संभाल रहे थे, को अब मालवा प्रांत का सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है। श्रीनाथ गुप्ता जो अभी प्रांत सह संपर्क प्रमुख की भूमिका में थे, उन्हें अब मालवा प्रांत का सह कार्यवाह बनाया गया है।

Share:

Next Post

10 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Sun Dec 10 , 2023
1. जेपी नड्डा ने राजस्थान के भाजपा विधायकों से चर्चा, सीएम फेस को लेकर जानी राय राजस्थान (Rajasthan)में 16वीं विधानसभा (Assembly)के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 115 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत (majority)हासिल किया। हालांकि, चुनावी नतीजे (election results)आने के हफ्ते भर बाद भी भगवा दल अपने मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव नहीं कर […]