मध्‍यप्रदेश

सीहोर: केमिकल फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 2 लोगों की मौत

सीहोर। सीहोर जिले के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र (Pachama Industries area of Sehore district) में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री (chemical factory) में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही है, जिन्हें निकालने की कोशिश जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड एवं पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा इंडस्ट्रीज केमिकल फैक्ट्री (Ayesha Industries Chemical Factory) संचालित है। इसी फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं, कुछ लोग फंसे हुए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मीडिया से चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही है गरीब मजदूर के साथ अन्याय हुआ है। इस घटना के लिए मुख्यमंत्री से बात करूंगा, पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद की जाए। जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया है उन पर कार्रवाई की जाए।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को 4 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की। सीएम ने सोशल मीडिया में लिखा कि सीहोर के पचामा इंडस्ट्रीज क्षेत्र में आयशा केमिकल फैक्ट्री में आग से हुई दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। सीहोर में हुई इस दुर्घटना में हताहत हुए परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ है।

Share:

Next Post

नक्सलियों ने फिर मचाया उत्‍पात, तेंदुपत्ता फड़ो में लगाई आग

Mon May 23 , 2022
बालाघाट । बालाघाट (Balaghat) जिले में एक बार फिर नक्सलियों (Naxalites) ने अपनी उपस्थिति का अहसास कराया है। इस बार भारत की कम्प्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से फेंके गये पर्चे के माध्यम से तेंदुपत्ता मजदूरो (tendupatta workers) का प्रति सैकड़ा दाम और फड़ मुंशी एवं चपरासी का 25 हजार रूपये नहीं किये जाने सहित […]