व्‍यापार

बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 531 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 530.95 अंक की गिरावट के साथ 48347.59 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 133.00 अंक की गिरावट के साथ 14238.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ। 

इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,130 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 942 शेयर तेजी के साथ और 2,031 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 157 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 72.94 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।


ग्रेसिम का शेयर करीब 66 रुपये की तेजी के साथ 1,069.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। यूपीएल का शेयर करीब 21 रुपये की तेजी के साथ 588.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सिपला का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 836.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 100 रुपये की तेजी के साथ 3,474.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक का शेयर करीब 14 रुपये की तेजी के साथ 658.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, रिलायंस का शेयर करीब 109 रुपये की गिरावट के साथ 1,941.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 44 रुपये की गिरावट के साथ 849.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचसीएल टेक का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 947.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 279.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। आयशर मोटर्स का शेयर करीब 103 रुपये की गिरावट के साथ 2,869.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

रेलवे मंत्रालय ने दिया 13 फीसदी बजट बढ़ाने का प्रस्ताव

Mon Jan 25 , 2021
नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण एक फरवरी की सुबह 11 बजे संसद में बजट 2021-22 पेश करेंगी। रेल मंत्रालय ने अगले साल अपने पूंजीगत व्यय को 13 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही सड़कों और राजमार्ग मंत्रालय की मांग है कि परिचालन को आधुनिक बनाने और इसके आवंटन में 10 […]