इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में नुक्कड़ तो बुरहानपुर और उज्जैन में राहुल की बड़ी सभा

पीसीसी की टीम ने कलेक्टर कार्यालय तिराहे पर सभा करने का विकल्प दिया, आज सुबह उज्जैन की ओर टीम रवाना, राहुल की टीम के साथ फिर होगा दौरा

इंदौर। 12 दिन की मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान राहुल गांधी की बुरहानपुर और उज्जैन (Burhanpur & Ujjain) में केवल दो बड़ी सभाएं ही रहेंगी। इंदौर (Indore) जैसे शहर में केवल एक नुक्कड़ सभा का विकल्प सुझाया गया है।  वे रात्रि विश्राम खालसा स्टेडियम में करेंगे, जहां युवाओं के साथ संवाद भी होगा।


इंदौर पहुंची पीसीसी की टीम ने स्थानीय नेताओं के साथ दौरा किया और सुझाव दिया कि कलेक्टर कार्यालय के सामने राहुल की नुक्कड़ सभा रखी जाए। खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम होगा और दूसरे दिन वे यहां से निकलकर बड़ा गणपति मंदिर में पूजा करेंगे। मरीमाता चौराहा होते हुए दूसरे दिन वे सांवेर में रात रूकेंगे। हालांकि रूट और अन्य कार्यक्रम फाइनल करने राहुल की टीम के सदस्य कल या परसो दौरा करेंगे। पीसीसी की टीम में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जनसिंह वर्मा, मुकेश नायक, रवि जोशी, विक्रांत भूरिया और महेंद्र जोशी शामिल हैं। कल रात यह टीम चोरल से दौरा करते हुए इंदौर आई थी और आज उज्जैन की ओर रवाना हुई है। राहुल गांधी इन्दौर से उज्जैन के रास्ते ही अपनी पैदल यात्रा पूरी करेंगे। निर्माणाधीन जेल के सामने वे दूसरे दिन दोपहर में भोजन करेंगे और सांवेर के पास रात रुकने का कार्यक्रम रखा है।

इन्दौर में होनी थी सभा, लेकिन उज्जैन ले गए

इंदौर जैसे शहर में जहां कांग्रेस की हालत खराब है, वहां राहुल गांधी की सभा रखना थी, लेकिन इसका सुझाव किसी भी कांग्रेस नेता ने नहीं दिया और पीसीसी की टीम ने इसकी जरूरत नहीं समझी, जबकि इन्दौर की 9 सीटों में से कांग्रेस के पास मात्र 3 सीटें हैं। उसमें भी तीनों की हालत कमजोर है।

पटवारी गायब, सज्जन के हाथ आई कमान

जीतू पटवारी को यात्रा का प्रभारी बनाया गया है। वे मप्र में यात्रा की व्यवस्था देखेंगे, लेकिन उन्हें ही पीसीसी द्वारा बनाई गई टीम में नहीं रखा गया। टीम की जवाबदारी भोपाल के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और सज्जनसिंह वर्मा के हाथ में है। वे ही राहुल गांधी की यात्रा और अन्य कार्यक्रम पर राहुल की टीम को सुझाव दे रहे हैं।

Share:

Next Post

पति पकड़ाए तो पत्नी करने लगती है ड्रग्स सप्लाई

Sat Oct 29 , 2022
इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कुछ माह में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं (women) को ड्रग्स (drugs) के साथ पकड़ा है। सभी मामलों में यह बात सामने आई है पहले उनके पति यह कारोबार ( business) करते थे, उनके पकड़े जाने पर पत्नी (wife) करने लगी। शहर में कुछ सालों में ड्रग्स का करोबार […]