विदेश

अमेरिकी सरकार से हुई बड़ी गलती! इजरायल में अपने ही सैनिकों की पहचान की उजागर

वॉशिंगटन (washington) । इजरायल (Israel) की मदद में जुटी अमेरिकी सरकार (US government) बड़ी चूक कर बैठी। सरकार ने गलती से अपने ही सैनिक की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर उनकी पहचान उजागर कर ली। हालांकि, बाद में तस्वीर और पोस्ट को हटाकर माफी भी मांगी गई, लेकिन तब तक हजारों लोग उसे देख चुके थे। अमेरिका लगातार इजरायल की मदद कर रहा है और हाल ही में राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Joe Biden) ने भी इजरायल का दौरा किया था।

अमेरिकी सरकार ने अपने कुछ सैनिकों की पहचान उजागर करने के लिए माफी भी मांगी है। दरअसल, वाइट हाउस की ओर से आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो पोस्ट की थी। तस्वीर में राष्ट्रपति बाइडेन डेल्टा फोर्स के अधिकारी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस फोटो में तीन सैनिकों के चेहरे और सैनिक के हाथ पर मौजूद एक बड़ा टैटू भी उजागर हो गया।


खबर है कि सरकार ने महज एक घंटे में ही फोटो को हैंडल से डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक इसे 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके थे। अमेरिका ने बंधकों को बचाने के लिए इजरायल में खास सैनिकों की टुकड़ी भेजी है।

वाइट हाउस ने कहा, ‘हम इस गलती और इससे होने वाली परेशानियों पर दुख है।’ प्रवक्ता ने जानकारी दी कि तस्वीर बाइडेन की इजरायल यात्रा के दौरान ली गई थी। राष्ट्रपति ने इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी इजरायल पहुंचे थे और मौजूदा हालात की जानकारी जुटाई थी।

वाइट हाउस ने पहले ही एक साझा बयान जारी इजरायल की मदद का ऐलान किया था। इजरायल का साथ देने वालों में अमेरिका के अलावा फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली का नाम भी शामिल था। भारत भी इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने की बात कह चुका है। एक दिन पहले ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इजरायल पहुंचे थे।

Share:

Next Post

मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस की 85 नामों की दूसरी लिस्ट, जानें पार्टी ने किस नेता को कहां से दिया है टिकट

Fri Oct 20 , 2023
नई दिल्‍ली । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections)के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (second list)जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 85 उम्मीदवारों (candidates)की घोषणा की गई है। कांग्रेस (Congress)ने इस लिस्ट के जरिए 3 विधानसभा सीटों पर पूर्व में घोषित उम्मीदवारों को बदल भी दिया है। समाचार […]