टेक्‍नोलॉजी बड़ी खबर

बड़ी खबर : Reliance Jio ने अपने 4 सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया, जानें डीटेल

नई दिल्ली। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जियो फोन के रिचार्ज पोर्टफोलियो में बड़ा बदलाव किया है। जियो ने JioPhone के 4 ऑल-इन-वन प्लान्स अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिए हैं। जियोफोन के यह प्लान 99 रुपये, 153 रुपये, 297 रुपये और 594 रुपये के हैं। यह बात ओनलीटेक की रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो ने JioPhone के 4 प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है।

जियोफोन के लिए अब केवल 4 ऑल-इन-वन प्लान

इस बड़े बदलाव के बाद रिलायंस जियो केवल 4 ऑल-इन-वन प्लान्स ऑफर कर रही है। JioPhone के यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये के हैं। रिलायंस जियो ने JioPhone के प्रीपेड पोर्टफोलियो में यह बड़ा बदलाव IUC चार्जेज खत्म करने के बाद उठाया है। जियो के प्लान्स में अब ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है। यानी, जियो यूजर्स अब किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद के घर पर एनसीबी ने की छापेमारी

Thu Jan 14 , 2021
मुंबई । मादक पदार्थ मामले में दिनभर की पूछताछ के बाद बुधवार रात को गिरफ्तार किए गए समीर खान के मुंबई और उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में स्थित घरों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुरुवार को एक साथ छापेमारी की। समीर खान; महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री एवं राकांपा के मुख्य प्रवक्ता […]