बड़ी खबर

यूपी में बड़ा सड़क हादसा – ट्रक-बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल


बाराबंकी । उत्तर प्रदेश (UP) से एक बड़े सड़क हादसे (Big road accident) की खबर सामने आ रही है। यहां बाहरी रिंग रोड पर गुरुवार सुबह ट्रक और यात्री बस की जबरदस्त टक्कर (Truck-bus collision) हो गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से अधिक लोगों के घायल (13 killed, more than 30 injured) होने की खबर है।


हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ जब आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक और एक यात्री बस की टक्कर हो गई। घायल व्यक्तियों को अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद मौके पर पहुंचे हैं और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन विपरीत दिशाओं से आ रहे थे, जब दोनों की टक्कर हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “सड़क पर एक आवारा गाय थी और जानवर को बचाने की कोशिश में दोनों वाहन आपस में टकरा गए।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की भी घोषणा की।

Share:

Next Post

नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, रुष्ठ हो सकती हैं माता

Thu Oct 7 , 2021
आज यानि 7 अक्‍टूबर से शारदीय नवरात्रि की आरंभ (Shardiya Navratri 2021) हो चुकी है। आज से अगले नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। नवरात्रि में देवी पूजन और व्रत रखने वालों का कुछ खास नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। नवरात्रि में कुछ कार्यों को करने की विशेष मनाही […]