बड़ी खबर

लोकसभा में सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शकदीर्घा से कूदे दो शख्स; कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) की सुरक्षा (Security) में बड़ी चूक (big mistake) का मामला सामने आया है। संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) में 10वें दिन की कार्यवाही के दौरान जब सांसद शून्यकाल में लोकमहत्व के अविलम्बनीय मुद्दों पर अपनी बातें रख रहे थे, इसी दौरान दर्शकदीर्घा से दो शख्स बारी-बारी से सदन में कूदे। अफरा-तफरी मचने के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन में पीठासीन राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की। दोपहर करीब 1.01 मिनट पर यह घटना हुई।


मीडिया में आई खबरों के अनुसार दो शख्स जब गैलरी से कूदे उसी समय सदन में धुआं भी उठा। अफरा-तफरी मचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को पकड़ा। सांसदों ने बताया कि सबसे पहले खुद सांसदों ने दोनों लोगों को पकड़ा, उनकी पिटाई की गई। इसके बाद दोनों को सदन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। खास बात ये है कि आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है। 21 साल पहले आतंकियों ने आज ही पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था।

घटना के बाद कई सांसदों ने संसद में इस घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए सरकार से गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की। शिवसेना और बसपा सांसदों के अलावा कई और सांसदों ने भी संसद में हुई इस घटना की कड़ी निंदा की है।

Share:

Next Post

उज्‍जैन में 56 करोड़ बारातियों के साथ धूमधाम से निकली भगवान नेमिनाथ की बारात!

Wed Dec 13 , 2023
उज्जैन (Ujjain)। बाबा महाकाल (Baba Mahakal Ujjain) की नगरी में प्रतिदिन कई धार्मिक आयोजन होते हैं. ऐसा ही एक आयोजन लोगों के लिए आश्चर्य का केंद्र बन गया, जब श्रीकृष्ण के चचेरे भाई भगवान नेमीनाथ (Lord Neminath) की भव्य बारात निकाली गई. मान्यता है कि उज्जैन में श्रीकृष्ण पढ़ने आए थे, इसलिए नेमीनाथ का अवंतिका […]