उत्तर प्रदेश देश

महंत राजू दास का बड़ा बयान, कहा- अगर काशी-मथुरा में मंदिर नहीं बना तो हम सरकार बदल देंगे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) के छठे चरण का मतदान 25 मई को होना है। शनिवार 25 मई को 8 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी हैं। छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर भी मतदान (Voting on 14 seats of UP) होगा। इस बीच अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास (Mahant Raju Das of Hanumangarhi temple) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मऊ के घोसी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर काशी में मंदिर नहीं बना तो हम सरकार बदल देंगे।

राजू दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। वैसे ही काशी और मथुरा में भी मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने धमकाने वाले लहजे में कहा कि मैं कान पकड़कर काम करवाता हूं और अगर नहीं होगा तो हम सरकार बदल देंगे। उन्होंने कहा कि न तो हम सरकार से डीजल लेतेे हैं और न तेल, अनाज। मैं किसी भी पार्टी से टिकट की मांग नहीं करता हूं। मैं सिर्फ सनातन की बात करता हूं।


महंत ने कहा कि मैं जो कहता हूं डंके की चोट पर कहता हूं। विपक्ष में भी दम है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष भगवान श्रीकृष्ण जन्म भूमि पहुंच जाए और बोल दें कि मैं भगवान श्रीकृष्ण का वंशज हूं। मैं मंदिर का निर्माण करूंगा। तो हम भी सोचेंगे। उन्हेांने कहा कि अयोध्या तो अभी बाकी है मथुरा-काशी बाकी है।

Share:

Next Post

राजवाड़ा चौक में ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित, कलेक्टर का आदेश

Fri May 24 , 2024
इंदौर। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह Indore Collector Ashish Singh() ने आदेश दिए है कि, राजवाड़ा चौक (Rajwada Chowk) में आए दिन यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए राजवाड़ा चौक में ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा का प्रवेश 7 दिनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, यातायात जाम की स्थिति को देखते […]