खेल

हार्दिक पांड्या की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानिए क्या इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे मैच?

नई दिल्‍ली (New Dehli) । वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023)में लगातार पांच मैच जीत चुकी टीम इंडिया (team india)के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। पांचवें मैच (fifth match)में नहीं खेलने वाले और चौथे मैच में सिर्फ 3 गेंद फेंकने वाले हार्दिक पांड्या (hardik pandya)अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। यही कारण है कि लखनऊ में रविवार 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए ये ऑलराउंडर उपलब्ध नहीं होगा। ये मैच भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, जो दोनों ही टीमों के लिए अहम है।


क्रिकेटनेक्स्ट की रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक पांड्या रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, “हां, हार्दिक के लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच मिस करने की संभावना है। इस स्तर पर यह एक एहतियात से अधिक है और कुछ भी गंभीर नहीं है।” टीम मैनेजमेंट भी उनको आने वाले मैचों पूरी तरह फिट देखना चाहता है। ऐसे में उनको थोड़ा और समय रिकवरी के लिए दिया जा रहा है।

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोट लगी थी। वे गेंदबाजी करते हुए एक स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के चक्कर में अपने बाएं पैर पर गिर पड़े थे और उनके एंकल में थोड़ी मोच आ गई थी। हालांकि, स्कैन में किसी भी तरह के स्ट्रेन या फ्रैक्चर का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन उनको इसके इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए जाना पड़ा।

बेंगलुरु से उनके लखनऊ पहुंचने की खबर थी, लेकिन अभी वे वहीं रुकेंगे और रिकवरी को थोड़ा और समय देंगे। हालांकि, उनके टीम से बाहर होने पर प्लेइंग इलेवन का कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है। टीम मैनेजमेंट लखनऊ में आर अश्विन को खिलाना चाहेगा, लेकिन सवाल ये है कि प्लेइंग इलेवन से बाहर किसे रखा जाएगा, क्योंकि टीम के पास इस समय तीन पेसर और दो स्पिनर हैं और टीम 6 प्रोपर बैटर्स के साथ खेल रही है।

Share:

Next Post

हर मिशन के बाद इसरो चीफ दर्शन करने जाते है मंदिर, अब बताया क्यों है भगवान पर इतना भरोसा

Wed Oct 25 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । गगनयान मिशन (Gaganyaan Mission)के सफल ट्रायल के कुछ दिनों बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस. सोमनाथ (Somnath)ने तिरुवनंतपुरम के पूर्णमिकवु (Purnamikvu)मंदिर में विजयदशमी (Vijayadashami)के दिन मत्था टेका। अक्सर हर मिशन के बाद इसरो चीफ भगवान का दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिरों में जाते हैं। इस […]