खेल

श्रेयस अय्यर के IPL में खेलने पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जुड़ेंगे KKR टीम से

नई दिल्ली। हाल ही में अपनी घरेलू टीम मुंबई को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के आईपीएल में खेलने पर बड़ा अपडेट आया है। श्रेयस रणजी ट्रॉफी के दौरान पीठ दर्द से जूझ रहे थे जिस कारण वह विदर्भ के खिलाफ फाइनल मैच में अंतिम दिन मैदान पर नहीं उतरे थे।

इससे उनके आईपीएल में खेलने पर संशय पैदा हो गया था। अब मुंबई टीम के मैनेजर ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रेयर आईपीएल शुरू होने से पहले फिट हो जाएंगे और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्री सीजन कैंप के लिए टीम के साथ जल्द ही जुड़ेंगे। आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के मैनेजर भूषण पाटिल ने कहा, चिंता की कोई बात नहीं है। श्रेयर ठीक हैं और वह आने वाले दो दिनों में केकेआर के प्री आईपीएल कैंप से जुड़ने के लिए कोलकाता जाएंगे।


फाइनल के दौरान दर्द से थे परेशान
विदर्भ के खिलाफ फाइनल के दौरान श्रेयस दर्द से परेशान थे और दो बार उन्होंने मैदान में मेडिकल सहायता ली थी। पीठ दर्द के बावजूद श्रेयस ने खिताबी मैच में शानदार पारी खेली थी और 111 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 95 रन बनाए थे और मुंबई की जीत में अहम योगदान निभाया था। श्रेयस ने मध्य में करीब तीन घंटे से ज्यादा का समय मैदान पर बिताया था। हालांकि मामला उस वक्त गंभीर नजर आने लगा जब मैच के अंतिम दिन श्रेयस मैदान पर नहीं उतरे और लगने लगा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के सूत्र ने भी बताया था कि श्रेयस चोटिल हैं और उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है।

आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
श्रेयस भले ही पूरी तरह फिट बताए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक केकेआर या बीसीसीआई की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आईपीएल शुरू होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में सभी को उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर से श्रेयस की फिटनेस और उनके उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट करने का इंतजार है। आशा है कि जल्द ही टीम प्रबंधन इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी दे सकता है।

आईपीएल के पिछले सत्र से रहे थे बाहर
श्रेयस पीठ की सर्जरी कराने के कारण आईपीएल 2023 सीजन से पूरी तरह बाहर रहे थे। श्रेयस आईपीएल में केकेआर की कप्तानी करते हैं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में नीतीश राणा ने पिछले सत्र में कोलकाता की कमान संभाली थी। टीम प्रबंधन के साथ ही केकेआर के प्रशंसक भी यही चाहेंगे कि उनके नियमित कप्तान जल्द ही वापसी करें और एक बार फिर टीम की कप्तानी करते दिखें।

Share:

Next Post

कैसे खराब होता है बोतलबंद पानी, जानिए एक्सपर्ट की राय !

Sat Mar 16 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। पानी को लेकर बचपन से हमने सुना है कि पानी कभी खराब नहीं होता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या बंद बोतल पानी एक्सपायर होता है?. क्योंकि पानी के बोतल पर एक्सपायर का डेट (expiry date) लिखा होता है. आज हम आपको बताएंगे कि पानी कब खराब होता है और […]