देश

दिल्ली एम्स का बड़ा काम, 300 रुपए तक के सभी टेस्‍ट मुफ्त

नई दिल्‍ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान All India Medical (AIIMS) दिल्ली  (Delhi) ने देश भर के मरीजों के लिए अब 300 रुपयों से कम में होने वाले टेस्ट (Tests absolutely free) को बिलकुल मुफ्त कर दिया है.  इस निर्णय से देश के लाखों मरीजों (Patients) को फायदा होगा. एम्स प्रशासन (AIIMS Administration) की ओर से जारी किए गए इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है.

दरअसल, देश के इस प्रमुख मेडिकल संस्थान ने गुरुवार को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. अब एम्स के इस आदेश के बाद कई तरह के एक्स-रे, यूरिन टेस्ट,अल्ट्रासाउंड, रक्त टेस्ट जैसी जांच अब बिलकुल मुफ्त में हो जाएंगी. चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा द्वारा जारी किए गए आदेश में यह बात बताई गई है कि एम्स तत्काल प्रभाव से एम्स अस्पताल और सभी केंद्रों में ₹300 तक की सभी जांच/लेबोरेटरी फीस को खत्म करने की मंजूरी दे रहा है. इसका फायदा एम्स में इलाज करा रहे मरीजों को मिलेगा.



आपको बता दें कि यह निर्णय डॉ रणदीप गुलेरिया द्वारा उनके निर्देशन के पहले वर्ष के दौरान पहली बार प्रस्तावित किए जाने के लगभग पांच साल बाद आया है. पूरे भारत से मरीज बेहतर इलाज के लिए दिल्ली में इस सुविधा में आते हैं. एम्स प्रशासन द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है, “अध्यक्ष एम्स अस्पताल और सभी केंद्रों में वर्तमान में प्रति प्रक्रिया ₹ 300 तक की लागत वाली सभी जांचों/प्रयोगशाला शुल्कों के लिए उपयोगकर्ता शुल्क को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने को मंजूरी दी जाती है.”

वहीं एक तरफ जहां एम्स प्रशासन ने मरीजों को 300 रुपये तक टेस्ट फ्री करके राहत दी है तो वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट वार्ड ने फीस को दोगुना तक बढ़ा दिया है. दूसरी तरफ अब एम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवाना महंगा भी हो जाएगा. जहां अब ए कैटेगिरी के लिए 6000 तथा बी कैटेगिरी के लिए 3300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके अलावा भोजन के लिए प्रति डाइट 300 रुपये भी देने होंगे.

Share:

Next Post

ईंधन के बढ़ते दाम पर शख्स ने दिखाएगी नाराजगी, साइकिल चलाकर शादी में पहुंचा दूल्‍हा

Fri May 20 , 2022
नई दिल्‍ली। पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel) की बढ़ती कीमतों के विरोध में भुवनेश्वर में एक व्यक्ति अपने शादी समारोह में साइकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा. खास बात यह कि दूल्हे का पूरा परिवार और दोस्त बुधवार को शहर के यूनिट-3 इलाके में हुई शादी में शामिल होने के लिए पैदल ही गए. बारात की तस्वीरें सोशल मीडिया […]