मनोरंजन

Bigg Boss 17 : सलमान खान ने दी टॉप 3 कंटेस्टेंट्स की हिंट, जाने क्‍या बोले फैन्स

मुंबई (Mumbai) । बिग बॉस 17 (bigg boss 17) के इस वीकेंड सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को सच का सामना करवाएंगे। बीते एपिसोड्स में उनकी गैरमौजूदगी में इस काम के लिए करण जौहर (Karan Johar) आए थे। सलमान कंटेस्टेंट को बताएंगे कि पूरे हफ्ते उन्होंने कहां गलतियां कीं। इसके साथ ही पॉप्युलैरिटी टास्क भी होगा। इसमें घरवालों को गेस करना होगा कि बाहर कौन ज्यादा पॉप्युलर है। घरवालों का सिलेक्शन गलत निकलेगा और सलमान बताएंगे कि जनता किसे पसंद कर रही है। बिग बॉस के कई दर्शक इसे विनर के नाम की हिंट मान रहे हैं।

घरवालों ने चुने ये 2 नाम
सलमान खान इस बार वीकेंड के वार में एक बार फिर से घरवालों की लताड़ लगाएंगे। इस बार अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय को जमकर डांट पड़ेगी। सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जाएगा इसका नाम पॉप्युलैरिटी टास्क होगा। घरवालों से कहा जाएगा कि घर के बाहर कौन सबसे पॉप्युलर है, इसका चुनाव करना है। घरवाले मिलकर ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का नाम देंगे लेकिन सच सुनकर उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी।


अनुराग के फैन्स खफा
सलमान खान कंटेस्टेंट्स को बताएंगे कि दर्शकों के बीच मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और खानजादी सबसे ज्यादा पॉप्युलर हैं। द खबरी के इस पोस्ट पर दर्शकों के इंट्रेस्टिंग कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, मुनव्वर का तो पता था लेकिन अभिषेक और खानजादी, क्या सच में? एक ने लिखा है, इन घरवालों ने अंकिता, मुनव्वर और नील को छोड़कर ईशा और समर्थ को चुना, घर पर ब्रेन सेल्स काम भी कर रही हैं या बंद हो गईं? एक कमेंट है, मुन्ना और अभिषेक का समझ आता है लेकिन वो फेकजादी कहां से पॉप्युलर है। अभिषेक के कई फैन्स इस पर खुश हैं वहीं अनुराग डोभाल के फैन्स ने नेगेटिव कमेंट्स किए हैं कि उन्हें डिमोटिवेट किया जा रहा है।

लोग ने गेस किए टॉप 3
अंकिता के फैन्स ने लिखा है, मुनव्वर तो ठीक है लेकिन दूसरी अंकिता होनी चाहिए, अभिषेक कैसे। एक कमेंट है, सलमान को ये नहीं बोलना चाहिए था, अभिषेक तो घर में हल्क बन जाएगा। एक ने लिखा है, मैं मुनव्वर का फैन हूं लेकिन उनके बाद जोकर (अनुराग डोभाल) और अंकिता पॉप्युलर हैं। टॉप 3 में भी यही लोग रहेंगे।

Share:

Next Post

इजरायल की धमकी, गाजा में कुछ भी सुरक्षित नहीं, सब खत्‍म होगा

Fri Dec 8 , 2023
तेल अवीव (tel aviv)। इजरायल अब तक गाजा (Israel till now Gaza) के उत्तरी इलाके में ही हमले बोल रहा था, लेकिन अब साउथ का क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं (Gaza is not safe) बचा है। इजरायल का कहना है कि हमास उन इलाकों से भी हम पर रॉकेट दाग रहा है, जिन्हें मानवीय मदद के […]