मनोरंजन

Bigg Boss OTT में आज से करण जौहर के साथ होगा फुल धमाल, जानें कहां और कब देख सकेंगे शो

मुबंई। टीवी के चर्चित रियालिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की आज से ओटीटी (OTT) पर एंट्री होने वाली है. काफी समय से शो को लेकर बज बना हुआ है. शो को लेकर मेकर्स ही नहीं बल्कि दर्शक भी काफी एक्साइटेड हैं. इस बार 6 हफ्ते तक शो ओटीटी पर चलने वाला है, इसके बाद टीवी पर शो प्रसारित होगा, जिसको सलमान खान (Salman Khan) हर बार की तरह होस्ट करेंगे.

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में कंटेस्टेट्स को अपनी बातों से रोस्ट करने के लिए करण जौहर (Karan Johar) शो को होस्ट करने वाले हैं. आज से शुरू हो रहे इस धमाकेदार शो के बारे में अब आपको बताते है कि कैसे, कहां और कितने बजे आप इस शो को देख सकते हैं.

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) अब तक सभी कंटेस्टेट्स का नाम सामने नहीं आया. बिग बॉस के घर के कोने-कोने से लेकर करण जौहर की एंट्री तक के कई नए वीडियो सामने आ गए हैं. अगर आप भी बिग बॉस देखना चाहते हैं और ये जानकारी नहीं है कि कैसे देखेंगे तो जान लीजिए.


कितने बजे आएंगा शो : बिग बॉस पहली बार टीवी से पहले ओटीटी पर शुरू होने जा रहा है. इसका प्रीमियर वूट सेलेक्ट पर आठ अगस्त को रात आठ बजे से होगा. सोमवार से शुक्रवार तक शो वूट पर सात बजे देखा जा सकता है, जबकि वीकेंड पर शो रात आठ बजे ही स्ट्रीम किया जाएगा.

कहां देख सकेंगे शो : बिग बॉस ओटीटी वूट (Voot) पर आप देख सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जिसके बाद आप चाहे तो अपने फोन, लैपटॉप या टीवी पर सुविधानुसार इसे वूट ऐप या voot.com पर देख सकते हैं.

देख सकते हैं रिकॉडेड एपीसोड : अगर आप इसके रिकॉडेड एपीसोड देखना चाहते हैं तो वो आप फ्री में देख सकते हैं. उसके लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है. लेकिन इसके लिए आपको कुछ देरी से एपिसोड देखने को मिलेंगे.

Share:

Next Post

इंदौर में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी

Sun Aug 8 , 2021
पंजाब-हरियाणा से इंदौर आती है अवैध शराब इंदौर। सरकार (Government)  को शहर (City)  से शराब ठेकों ( Liquor contracts) से चार सौ करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिलता है। इसके अलावा भी शहर में बड़ी मात्रा में पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) से अवैध (Dump) रूप से शराब (Liquor) आती है। इन ट्रकों का […]