टेक्‍नोलॉजी

Flipkart पर आ रही साल की सबसे बड़ी सेल! आधे से कम दाम पर मिलेंगे ये सामान

नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज़ का ऐलान हो गया है. सेल की शुरुआत 4 अगस्त से होगी और ये 9 अगस्त तक चलेगी. सेल में ग्राहकों को अलग-अलग प्रोडक्ट पर 80% तक छूट मिलेगी. इस सेल को इंडिपेंडेंस डे के मौके पर आयोजित किया जा रहा है. सेल में खरीदारी करने पर फ्लिपकार्ट बैंक क्रेडिट कार्ड 5% की छूट पाई जा सकती है, और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक सुपर एलाइट कार्ड पर 8% का सुपरकॉइन हासिल किया जा सकता है.

सेल में स्मार्टफोन पर बेस्ट डील दी जाएगी. सेल में फिलहाल फोन ऑफर का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बैनर से ये मालूम हो गया है कि यहां से रियलमी, पोको, ओप्पो और ऐपल मोबाइल को काफी कम दाम पर घर लाया जा सकता है. पता चला है कि फैशन कैटेगरी के सामान पर ग्राहकों को 50%-80% तक की छूट दी जाएगी.

इसके अलावा ये भी मालूम हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक सामान पर ग्राहकों को 80% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. सेल पेज से मिली जानकारी के मुताबिक बेस्ट सेलिंग लैपटॉप को ग्राहक 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. वहीं ब्लूटूथ हेडफोन को 499 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है.


इतना ही नहीं अगर प्रिंटर और मॉनिटर खरीदने की सोच रहे हैं तो 2,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपका काम हो जाएगा. इसके अलावा ट्रेंडिग मोबाइल केस और कवर को 199 रुपये से कम दाम पर घर लाया जा सकता है. खास बात ये है कि सेल में TV और Appliances पर 75% तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. बताया गया है कि सेल में लेटेस्ट फ्रिज पर 60% तक की छूट दी जाएगी. वहीं एसी को ग्राहक सस्ते EMI ऑप्शन पर घर ला सकते हैं.

वाशिंग मशीन पर ग्राहकों को 60% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा फैन और गीज़र को 999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर लाया जा सकता है. बैनर से ये भी मालूम हुआ है सेल में ‘Crazy Deals’ भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी शुरुआत 12 बजे रात, 8 बजे सुबह और 4 बजे शाम होगी. इसके अलावा 4 घंटे के लिए सामान सबसे सस्ते दाम पर मिल जाएगा. इसकी शुरुआत 4 बजे से होकर 8 बजे तक चलेगी.

Share:

Next Post

भारत की टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू, रोहित-कोहली की जगह भरेंगे ये खिलाड़ी

Tue Aug 1 , 2023
नई दिल्ली: टीम इंडिया को लंबे समय से वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के टाइटल की तलाश है. भारतीय टीम ने अंतिम बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में तो टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता. भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. यह कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक […]