देश

बिहार: 8 साल का बच्चा चार दिनों से हिरासत में, ओवैसी ने खड़े किए सवाल

पटना। बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पिछले चार दिनों से आठ साल के एक बच्चे को हिरासत में रखा है। इसकी जानकारी जब AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को हुई तो उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है। ओवैसी ने पूछा कि 8 साल का मासूम बिहार पुलिस की गिरफ्त में है, नीतीश कुमार आप मुसलमानों को सम्मान देंगे की नहीं?

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि सेक्युलरिज़्म नहीं, सत्ता नहीं, हमें सम्मान चाहिए। पिछले 4 दिनों से 8 वर्षीय रिज़वान जेल की सलाखों में कैद है। उसकी मां की बेबसी को आप लोग कैसे नजर-अंदाज कर सकते हैं? नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव रिजवान के साथ ऐसा सुलूक क्यों किया जा रहा है? हमारा रिजवान कब रिहा होगा?


मामला बिहार के सीवान जिले का है। जानकारी के मुताबिक, आठ साल के बच्चे को उसके 70 साल के दादा के साथ बिहार पुलिस ने 8 सितंबर को सीवान में हुई सांप्रदायिक हिंसा के आरोप में हिरासत में लिया था। ससुर और बेटे को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद बच्चे की मां ने कहा कि मेरा बेटा अपने दादा के साथ मस्जिद में नमाज पढ़ने गया था और उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला ने बताया कि उसे पुलिस स्टेशन से फोन आया, जिससे बेटे और ससुर के हिरासत की सूचना मिली। पुलिस ने कहा था कि पूछताछ के बाद बेटे को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा। हालांकि, जब वह अगली सुबह बेटे से मिलने थाना पहुंची तो पुलिस ने मिलने नहीं दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके बेटे को रिहा करने के लिए उससे पैसे की मांग की।

बरहरिया पुराना बाजार सीवान शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। पड़ोस में मुसलमानों और हिंदुओं दोनों की दुकानें हैं। इलाके में एक पुरानी मस्जिद है, जहां आसपास के इलाकों से लोग नमाज पढ़ने आते हैं। हर साल इस क्षेत्र से 8 सितंबर को महावीर मेला के लिए एक धार्मिक जुलूस का आयोजन किया जाता है। 8 सितंबर को महावीर मेले के दौरान सांप्रदायिक तनाव हो गया था, जिसके बाद गिरफ्तारियों का सिलसिला शुरू हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीवान पुलिस ने इस घटना के संबंध में 35 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें 25 मुस्लिम और 10 हिंदू शामिल हैं, और 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

Share:

Next Post

MP: सैफ अली खान और सोहा की याचिका को हाईकोर्ट ने किया खारिज

Tue Sep 13 , 2022
जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) में अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan), उनकी बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए निचली अदालत की कार्यवाही पर लगी रोक के आदेश को […]