पटना: बिहार के रक्सौल (Raxaul of Bihar) में ईंट भट्टे की चिमनी ब्लास्ट के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी (rescue trouble) हो रही है. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र (Ramgarhwa police station area) के नरिरगिर गांव के पास की है . भट्टे के नीचे कई और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद और मजदूरों के मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अभी भी 20 से ज्यादा लोग लापता हैं.
घटना कुछ देर पहले की है.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पचाल भेजा है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है. स्थानीय लोगों दबे हुए लोगों को निकालने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. वहीं लापता लोगों का भी तलाश किया जा रहा है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों (health ministers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल की मीटिंग (high level meeting) की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा […]
बंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का 2022 का पहला अभियान 14 फरवरी को शुरू होगा और पीएसएलवी-सी52 द्वारा पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में स्थापित किया जाएगा। बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय की ओर से कहा गया कि सोमवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के प्रथम ‘लांच पैड’ से सुबह पांच बजकर […]
लखनऊ । समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज चल रहे चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) एक बार फिर यूपी (UP) की राजनीति में बड़ा उलटफेर करने की तैयारी में हैं। शिवपाल सिंह यादव ने सपा विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज नाराज चल रहे […]
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी को स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना के म्यूटेंट स्ट्रेन (mutant strain) के खतरे को लेकर आगाह किया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि ऐसे लोग जिन्हें कोरोनावायरस (coronavirus) का संक्रमण का हुआ था या जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उन्हें वैक्सीन लगवाने की आवश्यकता नहीं है। बड़े पैमाने […]