बड़ी खबर

बिहार: ईंट भट्टे की चिमनी में बड़ा धमाका, 6 लोगों की मौत, कई घायल, 20 से ज्यादा लापता

पटना: बिहार के रक्सौल (Raxaul of Bihar) में ईंट भट्टे की चिमनी ब्लास्ट के बाद 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं 20 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. घटना स्थल पर अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी (rescue trouble) हो रही है. घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र (Ramgarhwa police station area) के नरिरगिर गांव के पास की है . भट्टे के नीचे कई और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है. जिसके बाद और मजदूरों के मौत की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अभी भी 20 से ज्यादा लोग लापता हैं.


घटना कुछ देर पहले की है.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का इलाज के लिए स्थानीय अस्पचाल भेजा है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है. स्थानीय लोगों दबे हुए लोगों को निकालने में पुलिस की सहायता कर रहे हैं. घटना के बाद मौके पर हाहाकार मचा हुआ है. पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. वहीं लापता लोगों का भी तलाश किया जा रहा है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है.

Share:

Next Post

कोरोना को लेकर केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट, जारी की एडवाइजरी

Fri Dec 23 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना को लेकर बहुत ज्यादा संजीदा दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों (health ministers) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल की मीटिंग (high level meeting) की. इस दौरान उन्होंने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा […]