बड़ी खबर राजनीति

बिहार में फ्लोर टेस्ट के बाद आज होगा स्पीकर का चुनाव, नीतीश सरकार पेश करेगी अपना बजट

पटना (Patna) । बिहार (bihar) में फ्लोर टेस्ट के बाद आज स्पीकर (speaker) का चुनाव किया जाना है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav) आज स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे. सात बार के विधायक नंदकिशोर यादव पटना साहिब विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन भी है. राज्य सरकार में डिप्टी सीएम, सह वित्त मंत्री और सीनियर नेता सम्राट चौधरी आज पहली बार बजट पेश करने जा रहे हैं. आज 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. दोपहर 2 बजे विधानसभा में नीतीश सरकार का बजट पेश होगा.


NDA को मिले थे 129 वोट
एक दिन पहले ही नीतीश सरकार ने विधानसभा में पेश विश्वास मत में जीत हासिल की थी. एनडीए के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े थे. इस बीच विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. इससे पहले पटना में सियासी उठापटक देखने को मिली थी. आरजेडी, कांग्रेस समेत महागठबंधन में शामिल सभी विधायकों को पटना में तेजस्वी आवास पर रोका गया था, वहीं बीजेपी-जेडीयू विधायकों को चाणक्य होटल और पाटलिपुत्र होटल में रखा गया था.

NDA के पास थीं 128 सीटें
बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि NDA के पास 128 विधानसभा सदस्य थे. जिसमें बीजेपी के पास 78 सीटें, JDU के पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक सुमित सिंह भी साथ थे. जबकि विपक्ष के पास 114 विधायक थे. इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक थे.

Share:

Next Post

फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 में क्या नजर आएंगे अक्षय कुमार? फिल्ममेकर अनीस ने बता दी सच्चाई, कहा- मैं तो उनके साथ…

Tue Feb 13 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। फिल्ममेकर अनीस बज्मी (Filmmaker Anees Bazmee)भूल भुलैया 3 लेकर आ रहे हैं जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड (quite excited)हैं। अब तक यह तो पता चल गया है कि तीसरे पार्ट में (in the third part)कार्तिर आर्यन और विद्या बालन साथ हैं, लेकिन फैंस जानना चाहते थे कि क्या अक्षय कुमार भी […]