बड़ी खबर

बिहार का ‘मौसम विज्ञान केंद्र’ बना देश का NO.1 सेंटर, सटीक पूर्वानुमान के लिए किया गया सम्मानित

नई दिल्ली: मौसम विज्ञान केंद्र पटना को मौसम पूर्वानुमान संबंधी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2023 का देश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ मौसम केंद्र के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. दरअसल, विश्व मौसम विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर नई दिल्ली स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र को वर्ष 2023 के लिए देश में ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मौसम विज्ञान केंद्र’ का खिताब दिया गया.


कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह को यह पुरस्कार प्रदान किया. वरिष्ठ वैज्ञानिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि ब्रिटिश कोर ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा 1867 में पटना मौसम विज्ञान वेधशाला शुरू किया गया था.

इस केंद्र ने पिछले कुछ वर्षों में काफी विकास किया है. 1949 में सिविल एयरोड्रम पटना में स्थानांतरित होने और 1974 में मौसम विज्ञान केंद्र के रूप में अपग्रेड होने के बाद से यह लगातार उत्कृष्टता के पथ पर बढ़ रहा है. यह मौसम विज्ञान केंद्र पटना सहित गया, पूर्णिया, भागलपुर और वाल्मीकि नगर में स्थित अपने उप-कार्यालय से सूबे के लोगों को मौसम संबंधी सेवाएं और सटीक पूर्वानुमान उपलब्ध कराता है.

Share:

Next Post

होली में ससुराल पहुंचे जीजा ने खेला खूनी खेल, साली को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

Tue Mar 26 , 2024
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर रिश्ता शर्मसार हुआ है. यहां होली के मौके पर ससुराल आये बहनोई ने अपनी ही साली की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बहनोई समेत दो लोगों को […]