इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देर रात बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की मौत

युवती को ट्रक ने रौंदा, बायपास पर लगातार हो रहे हैं हादसे

इन्दौर। देर रात (late at night) बायपास (Bypass) से घर जा रहे एक युवक (young man) की सडक़ हादसे (road accidents) में दर्दनाक मौत हो गई। उसकी बाइक डिवाइडर (divider) से जा टकराई। वहीं ट्रक ने एक ज्यूपिटर दोपहिया वाहन सवार युवती की जान ले ली। यह दोनों हादसे बायपास पर हुए, जहां लगातार हादसों में लोगों की जान जा रही है।


राऊ निवासी शुभम पिता संजय सोनी रात को बाइक से बायपास होते हुए घर जा रहा था। बताया जा रहा है कि फिनिक्स मॉल के सामने उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। घटना में शुभम को गंभीर चोटें आईं और फिर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुभम की मौत की खबर उसके परिजन को दी, जिसके बाद उसके शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। शुभम बर्जर पेंट कंपनी में काम करता था। वह मूल रूप खंडवा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि शुभम माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही उसकी नौकरी लगी थी। हालांकि यह बात भी सामने आ रही है कि उसके साथ बाइक पर एक और युवक सवार था, जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। जहां हादसा हुआ वहां रोड निर्माण का काम चल रहा है और बिना संकेतक के डिवाइडर बनाया गया था।

युवती की सडक़ हादसे में मौत
कनाडिय़ा क्षेत्र के बायपास पर हादसे में एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ज्यूपिटर पर सवार 31 साल की रीना गोलानी बिचौली मर्दाना की तरफ जा रही थी, तभी बायपास स्थित होटल प्राइड के सामने तेज रफ्तार से दौड़ रहे यूपी पासिंग एक ट्रक ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में रीना बुरी तरह जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई। उधर, शिप्रा पुलिस ने बताया कि गारीपीपल्या में कार सवारों ने 65 साल के सूरजसिंह को टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सिमरोल में बाईग्राम स्थित इंदौरी ढाबे के सामने प्रभात बस के चालक ने बस लापरवाहीपूर्वक चलाई और 17 साल के प्रफुल्ल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज किया है।

Share:

Next Post

मिलावटी सिंदूर, महिलाओं के झड़ रहे हैं बाल, चायना के सिंदूर के चलते बढ़ रहे खतरनाक चर्म रोग

Wed May 29 , 2024
इन्दौर। अब सुहागन महिलाओं (Married Women) की मांग में भरे जाने वाले सिंदूर (Vermilion) में भी मिलावट (Adulteration) होने के कारण महिलाओं को अपनी मांग में सिंदूर लगाना महंगा पड़ रहा है। मिलावटी सिंदूर लगाने के कारण महिलाओ के सिर के न सिर्फ तेजी से बाल (hair) झड़ रहे हैं, बल्कि सिर से लेकर माथे […]