बड़ी खबर व्‍यापार

जैव प्रौद्योगिकी कंपनी बायोकॉन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 23 फीसदी गिरा

मुम्बई। भारतीय जैव प्रौद्योगिकी और जेनेरिक दवा निर्माता कंपनी बायोकॉन ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) के दौरान उसका शुद्ध लाभ 23 फीसदी गिरकर 195 करोड़ रुपये रह गया है।

बायोकॉन फार्मा ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 23 फीसदी लुढ़का है, जबकि पिछले साल के जुलाई-सितम्बर तिमाही के दौरान उसे 253.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 1,760.3 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,605.7 करोड़ रुपये थी।

दूसरी तिमाही की घोषणा के बाद बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजुमदार-शॉ ने ट्वीट कर कहा कि आरएंडडी खर्चों में बढ़ोतरी, कर्मचारियों की लागत और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी तथा विनिमय दर के चलते हुए नुकसान के कारण हमारा मुनाफा प्रभावित हुआ है। हालांकि, हमारा मुख्य एबिटडा 32 फीसदी के स्तर पर काफी बेहतर रहा।

उल्लेखनीय है कि बायोकॉन लिमिटेड बंगलोर स्थित एक भारतीय जैव प्रौद्योगिकी कम्पनी है। यह दुनिया भर के 120 देशों में जेनेरिक दवाओं का निर्यात करती है। इसके मुख्य बाजार यूरोप और अमेरिका है। इसकी कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार शॉ है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संत हिरदाराम रेलवे स्टेशन की बदल रही है तस्वीर

Fri Oct 23 , 2020
संत नगर। उपनगर के रेलवे स्टेशन पर रेल मंडल भोपाल मंडल की ओर से शेड का काम कराया जा रहा है यह काम जल्दी पूरा होने वाला है पूज्य सिन्धी पंचायत एवं रेल सुविधा संघर्ष समिति के प्रयासों से यह विकास कार्य शुरू हुआ है। पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने बताया कि जल्द ही […]