मनोरंजन

Birthday special : कॉमेडी के बेताज बादशाह है Satish Shah

25 जून 1951 को मुंबई में जन्मे सतीश शाह (Satish Shah) ने बॉलीवुड में बतौर हास्य अभिनेता एक खास मकाम हासिल किया है । उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और बाद में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Film and Television Institute of India) से अभिनय की शिक्षा ली। 1972 में  अभिनेत्री और निर्माता मधु शाह से उनकी शादी हुई। 

उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1970 में फिल्म ‘भगवान परशुराम’से की थी।  सतीश ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिनमें गमन, उमराव जाब, पुराना मंदिर, अनोखा रिश्ता, मालामाल, हम साथ साथ हैं, हम आपके हैं कौन, आग और शोला, घर में राम गली में शयन खोज, पुरानी हवेली, हिसाब खून का, लड़ाई, जंगल क्वीन, धर्मसंकट, घर की इज्जत दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे आदि शामिल हैं। सतीश शाह ने हिंदी के अलावा कोई मराठी फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने 1984 की फिल्म जाने भी दो यारो में कुंदन शाह द्वारा निर्देशित नगर आयुक्त डी’मेलो का का किरदार आज भी याद किया जाता है।
उन्होंने अब तक 250 से ज्यादा फिल्मो में काम किया है ,लेकिन पॉपुलरिटी मिली टीवी से। उन्होंने साराभाई वर्सेस साराभाई,घर जमाई, ऑल द बेस्ट, में अभिनय से खूब लोकप्रयिता हासिल की। लेकिन 1980 में प्रसारित हुए धारावाहिक सीरियल ‘ये जो है जिंदगी  ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इसका निदर्शन कुंदन शाह ने किया था। साराभाई वर्सेस साराभाई के लिए उन्हें 2006 में इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड  मिला। इसके अलावा, उन्होंने रियलिटी शो कॉमेडी सर्कस में जज की भूमिका भी  निभाई।  

 

Share:

Next Post

आज से शुरू हो रहा है आषाढ़ महीना, जानिए इस महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

Fri Jun 25 , 2021
डेस्‍क। हिंदू धर्म में हर मास का महत्व अलग होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ चौथा महीना होता है। इस महीने में देवशयनी एकादशी के बाद चौमासा या चतुर्मास शुरू होता है। इसका मतलब है कि अगले 4 महीने तक कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। मान्यता है कि अगले चार महीने के […]