मध्‍यप्रदेश

प्रदेश की 3 सीटों पर भाजपा आगे, 1 पर कड़ी टक्कर

मंगलवार।  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटों पर हुए उपचुनाव (by-election) के लिए मतगणना (vote counting) जारी है। अब तक के रुझानों में भाजपा (BJP)  जहां 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है वहीं सतना की रैगांव सीट पर कांग्रेस (congress) आगे हो गई है।


खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) से भाजपा (BJP)  के ज्ञानेश्वर पाटिल (Dnyaneshwar Patil) सातवें राउंड में कांग्रेस (congress) के राजनारायण सिंह से 25 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं जोबट (Jobat) में भाजपा (BJP)  की सुलोचना रावत (Sulochana Rawat) कांग्रेस (congress) के महेश पटेल से 6639 वोटों से आगे चल रही हैं। वहीं पृथ्वीपुर (Prithvipur) में भाजपा (BJP)  के शिशुपाल यादव (Shishupal Yadav) कांग्रेस (congress) के नितेंद्र सिंह से 4092वोटों से आगे चल रहे थे। जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ती जा रही थी, भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिख रहा था। सुबह से ही भाजपा (BJP)  के दफ्तर खुले थे और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, जबकि मतगणना के दो घंटे बाद तक कांग्रेस (congress) के दफ्तर नहीं खुले थे।


रैगांव में कांग्रेस की कल्पना वर्मा आगे, बागरी पीछे
रैगांव विधानसभा में कांग्रेस (congress) प्रत्याशी कल्पना वर्मा (Kalpana Verma) ने भाजपा प्रत्याशी प्रतिमा बागरी (Pratima Bagri ) को सातवें राउंड में 1489 वोटों से पीछे छोड़ दिया है। पहले पांच राउंड की मतगणना में भाजपा (BJP) प्रत्याशी बागरी आगे चल रही थी।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर में एनआईए की तर्ज पर एसआईए का गठन, आतंकवाद की कमर तोड़ने का प्लान

Tue Nov 2 , 2021
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एनआईए की तर्ज पर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) का गठन किया गया है। यह एजेंसी एनआईए व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करेगी। एसआईए का गठन आतंकवाद पर प्रभावी अंकुश के लिए किया गया है। यह एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की प्रभावी जांच करने के साथ अभियोजन की कार्रवाई भी […]