जिले की खबरें भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

दो सीटों पर भाजपा तो दो पर कांग्रेस आगे

रतलाम और देवास में भाजपा…रीवा-मुरैना में कांग्रेस आगे
कटनी में भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी आगे, कांग्रेस तीसरे नंबर पर
भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण (Second phase of urban body elections in Madhya Pradesh) में हुए मतदान में आज शुरू हुई मतगणना (counting of votes) में कांग्रेस और भाजपा दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। आज 43 जिलों की 5 नगर निगम सहित 214 निकायों पर हो रही मतगणना (counting of votes) के प्रारंभिक रुझान में कांग्रेस और भाजपा दोनों में कांटे की टक्कर चल रही है। रतलाम, देवास में जहां भाजपा उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं रीवा, मुरैना में कांग्रेस बढ़त पर थी। कटनी में भाजपा की बागी निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी पहले दौर में आगे चलने के बाद दूसरे दौर में पिछड़ गई थी, लेकिन तीसरे दौर की गणना में 1200 वोटों से आगे हो गई।


रतलाम में भाजपा के प्रहलाद पटेल कांग्रेस के मयंक जाट से 2000 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां मतगणना का दूसरा दौर हो चुका है। पहले राउंड में पटेल को 1313 वोटों की लीड मिली, वहीं दूसरे राउंड में 746 वोटों से आगे रहे। वहीं देवास में भाजपा की गीता अग्रवाल कांग्रेस की विनोदनी व्यास पर 2100 वोटों की बढ़त बनाए हुए थीं। उधर रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास से 4627 वोटों से चल रहे हैं। वहीं मुरैना में कांग्रेस की शारदा सोलंकी भाजपा की मीना जाटव से 3475 वोटों से आगे थीं। सबसे रोचक परिणाम कटनी में नजर आ रहे हैं, जहां निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी भाजपा की ज्योति बीना दीक्षित और कांग्रेस की श्रेया रौनक खंडेलवाल को टक्कर देते हुए आगे निकल रही है। यहां तीसरे दौर की गणना के बाद वह 2000 वोटों से आगे है।

कटनी और मुरैना के परिणाम सबसे ज्यादा रोचक

कटनी का परिणाम इसलिए ज्यादा रोचक है, क्योंकि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो की तीन विधानसभा कटनी में हैं। यहां उन्होंने टिकट भी अपनी मर्जी से ही दिलवाया था और भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी का टिकट काटकर ज्योति दीक्षित को दिया था। यहां शर्मा ने खुद प्रचार में भाग लिया था, वहीं मुरैना की सीट भी भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय है, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ने कमान संभाल रखी थी। साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रचार किया था। उनके मुकाबले के लिए नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह और कमलनाथ भी प्रचार करने पहुंचे थे। सभी बड़े नेताओं की मौजूदगी के बाद यह सीट कांग्रेस के पक्ष में जाती नजर आ रही है।

उमा के गढ़ में भाजपा का सफाया

शराबबंदी मुद्दे को लेकर मध्यप्रदेश में एक बार फिर सक्रियता दिखा रही उमा भारती के गढ़ में भाजपा को करारा झटका लगा है। छतरपुर जिले के सटई नगर परिषद की 15 सीटों में 13 पर कांग्रेस और 2 पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे थे। यहां पर भाजपा का खाता भी नहीं खुल पाया था।

शिवराज के बुधनी में कांग्रेस साफ

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के बुधनी में नगर परिषद में भाजपा की एक तरफा जीत रही। यहां 15 सीटों में से भाजपा ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। यहां कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। उधर कसरावद नगर परिषद पर कांग्रेस का कब्जा हो गया।

Share:

Next Post

पूजा के समय इन चीजों को जमीन पर ना गिराए, जानिए धार्मिक मान्‍यता

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्‍ली। अधिकाश लोग जमीन पर बैठकर पूजा करते हैं, किन्‍तु इसी दौरान अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं होता। जैसे उनमें से एक है पूजा की सामग्री (material of worship) को जमीन पर रखना व्यक्ति द्वारा की गई यह गलती उन्हें लिए परेशानी का कारण बन जाती है। […]